Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों की नजर में मीडिया की भाषा मे इनका नाम कोयला

लोगों की नजर में मीडिया की भाषा मे
इनका नाम कोयला चोर है
क्या कोई आपने ऐसा चोर देखा है
जो दिन दहाड़े सड़क पर शान से चलता है
कई दफा चढ़ावा भी देते है
वर्दीवालों को खासतौर पर
कइयो के नजर में ये हज़ार रुपये रोज कमा लेते
कुछ लोग कहते इसे कम मत समझना
लखपति करोड़पति होते ये सब
अब मेरा एक सवाल ऐसी सोच वालो से
कभी ऐसी लदी बाइक चला के देखे हो
एक किलोमीटर भी चला पाओगे
अरे मैं तो खिसकाने की बात कर रहा हूँ
कभी सड़क के किनारे इनके भोजन को देखा है
मध्य रात्रि निकल जाते ये मेहनतकश
सुबह किसी सड़क के किनारे बासी भात साग
कभी खाओगे या सिर्फ बाते बनाओगे
इनकी क्षीण होती उम्र 30 में ये साठ के लगते
और कब बीमारी घर लेते
और साथ जोड़ जाते अपनो का
इसलिए इनकी मदद नही कर सकते
तो मत करो लेकिन इन्हें गालियां मत दो
ये परिश्रमी है मौत को गले लगा लेंगे
लेकिन हाथ नही फैलाएंगे
रो लेंगे जख्म नही दिखाएंगे
बस एक चाहत इनकी कहते मेरा कुछ भी नही
बेटे तुम संवर जाओ और
खुद को मेरी तरह बैल नही आदमी बनाओ
 यही सोच ले जिये जा रहा हूँ
 बरना किसे शौक से जिंदगी दाव पर लगाना 
और बीच रात में घर से साइकिल पर
कोयला लाद सीने के बल चला जा रहा हूँ

©ranjit Kumar rathour
  मैं चोर नही साहब
#मजबूरी का धंधा

मैं चोर नही साहब #मजबूरी का धंधा #कविता

311 Views