Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी ज़िंदगी के इस सफ़र में तुम एक ख़ास एहम

White मेरी ज़िंदगी के इस सफ़र में 
तुम एक ख़ास एहमियत से रखते हो ,

मगर तुम तो मेरी आँखों के इस आईने में 
तुम हर रोज़ यु ही सजते सँवरते रहते हो ।। 

मेरा एक ख़्वाब हो तुम जो 
मैं तो सोते जागते देखता रहता हूँ ,

मेरे इस दिल ए बेक़रार में कोई और नहीं 
बस तुम ही तुम मेरी इन धड़कनो मे बसते हो ।।

©बेजुबान शायर shivkumar
  #Sad_shayri #SAD #sad_feeling 



मेरी #ज़िंदगी  के इस #सफ़र  में 
तुम एक ख़ास #एहमियत  से रखते हो ,

मगर तुम तो मेरी #आँखों  के इस आईने में

#Sad_shayri #SAD #sad_feeling मेरी #ज़िंदगी के इस #सफ़र में तुम एक ख़ास #एहमियत से रखते हो , मगर तुम तो मेरी #आँखों के इस आईने में #कविता #ख़्वाब #धड़कनों #जज्बतो

180 Views