Find the Best ख़्वाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutख़्वाब in hindi, ख़्वाब पर शायरी, ख़्वाब का अर्थ, ख़्वाब का पर्यायवाची, ख़्वाब meaning in english,
अदनासा-
Unsplash आज कुदरत तस्वीरों में कैद हो भी सकता है, मगर कल अफ़साने लिखने वाला कौन होगा ? आज कह देना कि कुदरत ख़ूबसूरत होती है, मगर कल कुदरत ख्वाबों में भी नही आयेगा ? ©अदनासा- #हिंदी #शायर #कुदरत #तस्वीरें #ख़्वाब #नसीब #Instagram #Facebook #अदनासा शायरी हिंदी में शायरी attitude Extraterrestrial life हिंदी शायरी शेरो शायरी
Dil_ki.dastaan
Unsplash फिर तेरी याद आयेगी ख्वाबों की बारात लाएगी, दूल्हे बनेंगे हम और तू हमारे साथ जायेगी.. ©Dil_ki.dastaan #lovelife #ख़्वाब #Dream #लव #Love #Wedding #groomingformen
बेजुबान शायर shivkumar
White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी परेशान नहीं हैं...!! मेरी ख़ामोशी के पीछे तो वो आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई अरमान नहीं हैं...!! मेरे ही सामने मेरी ये ज़िंदगी भी अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है कौन कहता है की मेरा कोई नुक़सान नहीं हैं...!! ©बेजुबान शायर shivkumar फ़ैसलों का ये फासला कभी भी #आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी #परेशान नहीं हैं...!! मेरी #ख़ामोशी के पीछे तो वो #आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का #ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई #अरमान नहीं हैं...!!
Anuj Ray
ख़्वाब और ख्याल" जब भी किसी के ख़्वाब दिल में आते हैं तो ,खुशियों के चार चांद लग जाते हैं। कभी धुंधली, कभी उजली सी,दिल में नसीब ए यार की ,तस्वीर बन जाते हैं। करके बेचैन निगाहों को उसी दिन से, मंज़िल ए यार का ,रस्ता भी बता जाते हैं। फिर वही तस्वीर निकाल के ख्वाबों से, आहिस्ता आहिस्ता ख्यालों में समा जाते हैं। ©Anuj Ray #ख़्वाब और ख्याल"
#ख़्वाब और ख्याल"
read moremanju Ahirwar
White ये ख़्वाब मुकम्मल ना हुए ,तो क्या हुआ ?? अधूरे भी अच्छे हैं । ©manju Ahirwar #SAD #ख़्वाब
Sachin Mishra
अक्सर मेरी नींद टूट जाती है, पर मुझे दुःख इसका नहीं है। मुझे दुःख इस बात का रहा है, मैं ख़वाब में तुम्हें गले लगाने वाला था। और मेरी नींद टूट गई, जितना दुःख नींद टूटने का है। उसे कहीं ज्यादा इस बात से है की मैं तुम्हे ख़्वाब में भी गले न लगा पाया।। क्यों ये नींद उसी वक्त टूटी है, जिस वक्त मैं तुम्हारे बेहद करीब था। तुम्हे गले न लगा पाना, सिर्फ गले न लगा पाना नहीं है। ये मेरे सालों की अधूरी चाहत है, जो ख़्वाब में भी पूरी नहीं हो रही।। ©Sachin Mishra #ख़्वाब
Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
💔[दर्द और ख़्वाब]💔 मैंने_ज़िंदगी और मौत को_ बहुत क़रीब से देखा है दर्द और ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नज़र नहीं आता ©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ." #दर्द और #ख़्वाब
Namrata Singh
एक आशा एक फरमान है। मेरा दिल है मेरी जान है। मेरा ख़्वाब मेरी मुस्कान है। तमन्ना मेरी आसमान है। ©Namrata Singh #ख़्वाब
sejal
चांद की रौशनी में सारी रात तुम्हें देखकर बिताना ख़्वाब रह जायेगा.... मेरा तुम्हें तुम्हारे घर तक छोड़ने जाना ख़्वाब रह जायेगा..... अच्छे लगते हो बेपरवाह से हंसते हुए पर तुम्हारा मुझे देखकर मुस्कुराना ख़्वाब रह जायेगा...... ©sejal #ख़्वाब रह जायेगा😔😔.....✍️✍️
#ख़्वाब रह जायेगा😔😔.....✍️✍️
read moreRabindra Kumar Ram
" ऐसे में कही तेरे मिलने का ख़्वाब मुसलसल कर तो देते, हकीकत हो या कोई फसाना किसी हाल में ये बात कुछ मुकर्रर कर तो देते. " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " ऐसे में कही तेरे मिलने का ख़्वाब मुसलसल कर तो देते, हकीकत हो या कोई फसाना किसी हाल में ये बात कुछ मुकर्रर कर तो देते. " --- रबिन्द्र राम #ख़्वाब #मुसलसल #हकीकत #फसाना #मुकर्रर