हांर ना मानना कुछ खो जाने से हार ना मानना किसी के चले जाने से हार ना मानना जिंदगी में सब कुछ हार जाने से अगर दुनिया कहे कि तू किसी लायक नहीं तू ना लगाना उन बातों को दिल से कह देना आज मेरा वक्त बुरा है कल अच्छा भी होगा जो भी आए परेशानी उस हर पल से सीखता जाना आज अंधेरा है कल सवेरा भी होगा।। जिंदगी छोटी सी है उसे हर मोड़ पर हंसकर बिताना हार ना मानना कुछ खो जाने से हारना मानना किसी के चले जाने से #harshita #harnamanna