BeHappy उपहार एक ऐसी अनमोल खुशी है जिसमे देने वाले और पाने वाले दोनो का मन आनंद से भर जाता है खुद से लाई गई करोड़ो की चीज उतनी खुशी नही देती जितनी किसी अपने से पाई गई किसी वस्तु से मिल जाती है फिर चाहे वो वस्तु कितनी ही छोटी और सस्ती हो हमारे लिए अनमोल होती है । ©seema patidar उपहार एक अनमोल खुशी 😊