Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिनका कर्म ही ख़ुदा कर्म की करते बंदगी, बुझान

White जिनका कर्म ही ख़ुदा
कर्म की करते बंदगी,
बुझाने को जठराग्नि
ग्रीष्म में तपती जिंदगी।
दिल की ख्वाहिशें जिनकी
हड्डियों के ढाँचे में पिघलती,
लहू उबलता रहता हर घड़ी
चमड़ी इस ताप से झुलसती।
आती जो बदली खुशियों की 
लगता वो भी मज़ाक उड़ाती,
हवाओं के पर लगा उड़ जाती
हमारी जलन को और बढ़ाती।

काश ये बदली बरस जाती
लरज़ते हर लब को हर्षाती।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #summer_vacation