Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन Order (आदेश) देती है और हम उसे Follow (अनुसरण

जीवन Order (आदेश) देती है और हम उसे Follow (अनुसरण) करते है, तब भी जब परिस्थितियां आपके लायक हो या ना हो, साथ-साथ जाने कितने किरदार भी निभाते रहते है, यदि गौर से देखें तो हमारे आसपास हर एक के विरुद्ध एक खड़ा है फ़िर वह जीव हो या निर्जीव, जिसमें कुछ एक दूसरे के साथ है, कुछ जुदा तो कुछ सच में घोर विरोधी, इन सभी घटनाओं के साथ जीवन यापन करते हुए, Control (नियंत्रण) में रहना ही जीवन की कला या जीवनशैली है।

एक हम है शब्दों के मालाओं के धागों की तरह, जो शायर कवि या लेखक का क़िरदार लिए, जीवन के Order (आदेश) को मानते मनाते, नियंत्रण और सामंजस्य बनाकर हर एक शब्दों को क्रम में सजाकर, काग़ज़ या पटल पर ले आते है, यही जीवन का Multiple Poetry Order (एकाधिक काव्य क्रम) में जीना है।

एक वे भी है जो जीवन के Order को अनसुना कर, बिना सामंजस्य बनाए Out Of Control (अनियंत्रित) होकर बौखलाहट में अपनी मानसिक स्वास्थ्य खोकर पागल कहलाते है, शायद इसी अवस्था को हमारी चिकित्सा व्यवस्था प्रणाली में Multiple Personality Disorder Or Dissociativ Identity Disorder (एकाधिक व्यक्तित्व विकार या अलग करने वाला पहचान विकार) कहते होंगे।

वैसे तो मैं डॉक्टर नही हूं लेकिन कुछ ज्ञान गूगल बाबा से ले लेता हूं, तो मैं क्या कोई और भी अज्ञानी कैसे रह सकता है, फ़िर भी ज़रा संभलकर गूगल बाबा केवल ज्ञान देते है विवेक नही, इसलिए इस बात को गांठ मार लो, गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना भी साकार नही हो सकती।

©अदनासा- #हिंदी #जीवन #ज़िन्दगी  #व्यक्तित्व #personality #Butterfly #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा