Find the Best ज़िन्दगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचार दिन की ज़िन्दगी है और आज चौथा दिन है, चार दिन की ज़िन्दगी का मजा खूब ली है, ने मेरी ज़िन्दगी ख़राब की है, ये माना ज़िन्दगी है चार दिन की, चार दिन की ज़िन्दगी है म्प३ डाउनलोड,
voice of tales
गम खुशियां एक ही सिक्के के दो पहलू जैसे है खुशियां अगर दिन के उजाले जैसी दिखती है तो वही.... गम के साए भी किसी रात के अंधेरे से कम नहीं लगते क्या आपने कभी सोचा है अगर........ केवल, हो सिर्फ खुशियों का ही राज़, तो क्या आप पता लगा पाओगे कभी, क्या है इस ज़िन्दगी में ख़ास जैसे हर दिन के बाद अंधेरा जरूरी है हमें जीवित रखने के लिए ठीक वैसे ही खुशी के साथ थोड़ा गम भी जरूरी है, ज़िन्दगी को जानने के लिए आप केवल और केवल मीठा खाकर नहीं जीत सकते, ज़िन्दगी की दौड़ को जैसे आपके स्वास्थ और जीवन के तालमेल में नमक भी जरूरी है इसलिए...... इंसानों में बस इंसानियत और सद्भावना बनी रही इसलिए खुशी के साथ गम भी जरूरी है। ©voice of tales खुशी के साथ गम भी जरूरी है। #लव #प्यार #ज़िन्दगी #गम #खुशियां #Quote #Life
voice of tales
White हम दोनों यूं ही अगर फासलों को यूं पनाह देंगे वो दिन भी दूर नहीं जब हम एक दूजे को भुला देंगे बातें भी करनी होगी और एक दूजे को समय भी देना होगा तब शायद कही वो पल लौट आय जब दिल इक दफा इश्क़ में फना होगा बस अगर........ हम दोनों यूं ही ...... ©voice of tales #love_shayari #Love #प्यार #मोहब्बत #इश्क़ #ज़िन्दगी #Quotes
voice of tales
White फंसा लेती है ज़िन्दगी अपने जाल में घरवालों के प्यार में तो कभी उनसे हुई तकरार में ये ज़िन्दगी का अनोखा खेल ही तो है जिसे हम ताउम्र उसके इशारों पर खेलते है छोटी छोटी खुशियां देकर हमें अपने खेल में उलझाती है और...... जो कभी इससे बगावत की तो, गम बड़ा देकर औकात हमारी बताती है ये ज़िन्दगी है जिसके हम किरदार है, उन्हीं निभाने आए है हम, वरना सब बेकार है। ©voice of tales #ज़िन्दगी #Life #khel #jivan #thought
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
ज़िंदगी फिर से उलझने लगी है बात सारी फिर बिगड़ने लगी है हलचलों का दौर थमता ही नहीं वक्त की रफ्तार फिर थमने लगी है अपने अब अपने से लगते ही नहीं। दिल में सबके दूरियां पलने लगी है। बात अच्छी ही नहीं लगती कोई बातें सबकी सबको ही चुभने लगी है। अपनी है दुनिया, है अपनी ज़िंदगी रिश्तों की कीमत बदलने लगी है। अपना होकर भी नहीं अपना कोई बस जरूरत के लिए ढलने लगी है। खो गए रिश्ते मिटा सब अपनापन रिश्ते ख़ुदग़र्ज़ियों पर चलने लगी है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #ज़िन्दगी
Nitin Pathak
Unsplash चाहत की दुनिया में जीने का मजा है होठों पे मुस्कान और आंखों में चमक है ©Nitin Pathak #lovelife #ज़िन्दगी #की #शायरी
Shivkumar barman
White इस रंग बदलती ज़िन्दगी मै इंसान बदलते ही रहते है उस गिरगट की तरह लोग रंग भी अपने ही यु बदलते रहते है घर तो एक ही रहता है लेकिन उसमे रहने वाले वो मेहमान बदलते ही रहते है ये वक्त तो बदलता ही रहता है और वक्त आने पर हालात भी बदलते रहते है ©Shivkumar barman इस रंग बदलती #ज़िन्दगी मै इंसान बदलते ही रहते है उस गिरगट की तरह #लोग रंग भी अपने ही यु बदलते रहते है घर तो एक ही रहता है लेकिन उसमे रहने वाले वो #मेहमान बदलते ही रहते है ये #वक्त तो बदलता ही रहता है
बेजुबान शायर shivkumar
तेरी एक् झलक ©बेजुबान शायर shivkumar तेरी एक #झलक से मेरी ये दुनिया बदल जाती है, तू न हो पास तो मेरी ये #धड़कन रुक सी जाती है । तुम्हारी एक वो #मुस्कान से मेरी ये #साँसें चलती हैं, तुम्हारे बिना तो मेरी ये धड़कन भी थम सी जाती है । तेरे #ख्यालों में ही तो मेरी सुबह होती है, तेरे बिना मेरी ये जिंदगी #अधूरी सी लगती है।
बेजुबान शायर shivkumar
चेहरे की हसी दिखावट सी हो रही है असल ज़िन्दगी भी बनावत सी हो रही है अनबन बढ़ती जा रही रिश्तों में भी अब अपनों से भी बग़ावत सी हो रही है पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ आजकल मेरी कहानी कोई कहावत सी हो रही है दूरी बढ़ती जा रही मंज़िल से मेरी चलते चलते भी थकावट सी हो रही है शब्द कम पड़ रहे मेरी बातों में भी ख़ामोशी की जैसे मिलावट सी हो रही है और मशवरे की आदत न रही लोगो को अब गुज़ारिश भी शिकायत सी हो रही है. ©बेजुबान शायर shivkumar #चेहरे की #हसी दिखावट सी हो रही है असल #ज़िन्दगी भी बनावत सी हो रही है ll अनबन बढ़ती जा रही #रिश्तों में भी अब अपनों से भी #बग़ावत सी हो रही है ll पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ आजकल मेरी #कहानी कोई कहावत सी हो रही है ll
Manita kachhap
White इक सवाल है ज़िंदगी से मेरी...? कोई अनाथ है, जिसे परिवार नहीं बुज़ुर्ग है जिसे अपनो का तिरस्कार मिला, कोई प्रेम में धोखा खा बैठा है, मैं मुसाफ़िर हूँ ज़िंदगी तेरी, पास खोने को कुछ नहीं मेरे , फिर... कठिनाइयों की सवारी मेरी ही क्यों...? ©Manita kachhap आखिर क्यों... 😐😥 #sad_dp #कठिन #सवाल #ज़िन्दगी #उलझन #दर्द #कशमकश #Life