Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी मौजूदगी का अहसास हैं मेरे पास फ़िर भी तू नहीं


तेरी मौजूदगी का अहसास हैं मेरे पास
फ़िर भी तू नहीं हैं मेरे पास
सामने ज़ब था कुछ कह ना पाई
ये मलाल हैं मेरे पास
तेरा स्पर्श याद है मुझे आज भी
पर मेरे हाथ मैं तेरे हाथ नहीं
शायद तू अनजान इन सब बातों से
मेरी हर दुआ में तू शामिल आज भी
कहने को हम दूर नहीं हैं
और ना पास हैं एक - दूजे के
इस बात से वाकिफ हूँ मैं
                               साथ होके भी हम साथ नहीं हैं।

©nikita kothari
  #stillLove