Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किससे कहें क्या कहें कोई बात नहीं सुनता हर

White किससे कहें क्या कहें कोई बात नहीं सुनता 
हर तरफ से हार कर इंसान मौन को चुनता 

बात बात पर टोकने वालों का ताना चुभता 
सुन दुसरे कान से निकाल क्यों जल-भुनता 

अपनी जीत अपना अहम इसी में उलझ गए 
इक दूजे को नीचा दिखाने में ही सब जुट गए 

तलाश में हूँ खुद की खुद को ही अब ढूँढता 
जो मिले खुश रह ख्वाब महलों के क्यों बुनता

©vineetapanchal
  #Sunta #Chunta  #Bunta