Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अरसे से दिल में एक दर्द था कहीं किसी कागज पर त

एक अरसे से दिल में एक दर्द था 
कहीं किसी कागज पर तेरा क्युं जिक्र नहीं
तुमने तो बच्चे को जन्म दिया है 
फिर दुनिया को तेरी क्यों फिक्र नहीं

हर नाम से जुड़ा है क्युं 
बस पिता का ही साया
हर पल 
औलाद की सांसो में जीने वाली
तू जगत जननी तू जाया*

आज तेरा नाम जोड़ा है 
अपने नाम से पहले मैंने 
कि,
तुझको शिकायत ना रहे 
कि,
मुझे भी तेरी फिक्र नहीं
अब, 
जब कोई पुकारेगा मुझे
बिना तेरे हो पाएगा 
कभी भी मेरा ज़िक्र नहीं

रचनाकार गायक मुक्ता विपुल दोशी 
👉अर्थ 
जाया* - विवाहित स्त्री जो मां बन चुकी है

©Singer vipul doshi #Mother #jagatjannai
एक अरसे से दिल में एक दर्द था 
कहीं किसी कागज पर तेरा क्युं जिक्र नहीं
तुमने तो बच्चे को जन्म दिया है 
फिर दुनिया को तेरी क्यों फिक्र नहीं

हर नाम से जुड़ा है क्युं 
बस पिता का ही साया
हर पल 
औलाद की सांसो में जीने वाली
तू जगत जननी तू जाया*

आज तेरा नाम जोड़ा है 
अपने नाम से पहले मैंने 
कि,
तुझको शिकायत ना रहे 
कि,
मुझे भी तेरी फिक्र नहीं
अब, 
जब कोई पुकारेगा मुझे
बिना तेरे हो पाएगा 
कभी भी मेरा ज़िक्र नहीं

रचनाकार गायक मुक्ता विपुल दोशी 
👉अर्थ 
जाया* - विवाहित स्त्री जो मां बन चुकी है

©Singer vipul doshi #Mother #jagatjannai