Nojoto: Largest Storytelling Platform
singervipul1010
  • 34Stories
  • 712Followers
  • 464Love
    1.6LacViews

#singermuktavipul

singer song writer chef businessman

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

India quotes  भीग चुकी है मेरे देश की मिट्टी जवानों के खून से
वैलेंटाइन डे के प्यार में नहीं भीगना मुझे

तुम चाहे गुमराह होकर दुपट्टे के पीछे भागते रहो
मैं तो अपने तिरंगे पर ही जान लुटाऊंगा

तुम्हारा पहला इश्क चाहे जो भी हो
मेरी पहली मोहब्बत है मेरा भारत

🙏🇮🇳🙏
जय हिन्द जय भारत

©Singer 'Mukta'vipul R Doshi
  #pulvamaattack
ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

एक अरसे से दिल में एक दर्द था 
कहीं किसी कागज पर तेरा क्युं जिक्र नहीं
तुमने तो बच्चे को जन्म दिया है 
फिर दुनिया को तेरी क्यों फिक्र नहीं

हर नाम से जुड़ा है क्युं 
बस पिता का ही साया
हर पल 
औलाद की सांसो में जीने वाली
तू जगत जननी तू जाया*

आज तेरा नाम जोड़ा है 
अपने नाम से पहले मैंने 
कि,
तुझको शिकायत ना रहे 
कि,
मुझे भी तेरी फिक्र नहीं
अब, 
जब कोई पुकारेगा मुझे
बिना तेरे हो पाएगा 
कभी भी मेरा ज़िक्र नहीं

रचनाकार गायक मुक्ता विपुल दोशी 
👉अर्थ 
जाया* - विवाहित स्त्री जो मां बन चुकी है

©Singer vipul doshi #Mother #jagatjannai
ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

मेरा लिखा हुआ देश-भक्ति ग़ीत
राग-हम को हमीं से चुरा लो(फिल्म-मुहब्बतें)

आ......
हं.......
आज़ाद भारत के हम सब
बन्दे हैं ओ बंधु प्यारे...(२)

आओ हम सब मिलके गाएं
आज़ादी का जश्न मनाएं
आसमाँ पे तिरंगा लहराएँ....आज़ाद भारत के

ख़ुन बहा कर हमनें,पाई है आज़ादी
होने न देंगे कभी अब भारत की बर्बादी

सारे जग में भारत का उँचा नाम सदा ही रहे
भाईचारा भारत के लोगों में सदा ही रहे

टुकड़े माँ के न करें
भारत की हम रक्षा करें...आसमाँ पे तिरंगा..आज़ाद भारत के..

देश की सेवा में,जीवन लगा देंगे
अब भी ज़रूरत पड़ी तो,जाँ तक लुटा देंगे

सम्रृद्धि के पथ पर हम भारत को ले जाएंगे
जी कर ना दे पाएं तो मर कर कुछ दे जाएंगे

सारे जहाँ में कहीं 
भारत सा कोई नहीं...आसमाँ पे तिरंगा...आज़ाद भारत के...

जय हिन्द
शायर-विपुल दोशी

©Singer vipul doshi #Fire #RepublicDay
ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

शिर्षक - देखते हैं

गुजरी है कई बार 
यूं तो बहुत करीब से बाहर
पर आज तक रुकी नहीं 
मेरे गुलशन में....

अब,कब रूकती है 
देखते हैं

कहते हैं 
'कांटों के साथ फूल का भी होना' 
खुशनसीबी है

पर मेरे दामन की कलियां 
कब महकती है 
देखते हैं 

अधूरे ख्वाब,
आंखों के आसपास सैर करते हैं
डूबे हुए दिल में 
कुछ अरमान 
आज भी तैरते रहते हैं

लाइलाज ज़ख्म पर 
दवा का कोई असर नहीं..
कभी यूं लगता है 
इस रात की कोई सहर नहीं

'हर वक्त चलता रहता..यह वक्त'
कब बदलता है 
देखते हैं

रचनाकार गायक विपुल दोशी

©Singer vipul doshi
  #kavita #Shayar
ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

लम्हा-लम्हा जिंदगी 
मोहब्बत में गुजरी है 
बैर करने का वक्त ही 
किसके पास था

एक-एक पल मुस्कुराहट के नाम किया था हमने 
मुंह फूलाने का वक्त ही किसके पास था

वफा के मोतियों से पीरोया था हार जिंदगी का
दगा देने का वक्त किसके पास था

कच्ची उम्र में ही जान लिया था 
दो दिन की जिंदगी को हमने 
फिर आखरी सांस तक 
'नासमझी' का वक्त किसी के पास था

रचनाकार गायक विपुल दोशी

©Singer vipul doshi
  #Shayari
ba3181383ba2ca16fefc7cfbd800d213

#singermuktavipul

फिर देखो तो ताउम्र
दिक्कतें ही दिक्कतें हैं,
एक बार जो बचपन का 
वो 'बंजारापन' गुजर जाए

भरी हुई जेबों ने 
सभी को बड़ी बेचैनी दी है,
खाली जेबों में दोनों हाथ डालने का 
वो 'एक अलग ही मजा' था

वह स्कूल के मैदान में 
दौड़ दौड़ कर खेलना
धूल-धूल भर जाना
वह छोटी-छोटी बातों पे
बहुत-बहुत हंसना
वो जरा सी देर होते ही
स्कूल गेट बंद हो जाना
वो 'निस्वार्थ भाव दोस्तों का साथ'
'एक बड़ी उपलब्धि' नहीं थी तो क्या था

कहने को तो वो ज़माना गुज़र गया है
पर फिर भी न जाने क्यों 
'उस वक्त का हरेक पल' 
आज भी साथ है,
वो एक अलग ही 'अमीरी' थी 
सब वक्त-वक्त की बात है

रचनाकार गायक विपुल दोशी

©Singer vipul doshi #bachpan #School
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile