Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे सवालों का तुम जवाब बन जाओ तुम्हें पढ़ता रहूं

मेरे सवालों का तुम जवाब बन जाओ
तुम्हें पढ़ता रहूं वो किताब बन जाओ
भटक न जाऊं दुनियां के भीड़ भाड़ में
मेरे पल पल का तुम हिसाब बन जाओ
मेरे सवालों……..
लोग जैसे दिखते हैं वैसे होते ही कहां
मैं गाउं भला कैसे मेरा साज बन जाओ
तुझ बिन जीवन में ठहराव कहां संभव
पग धूलि की माथे पे ताज बन जाओ
मेरे सवालों .......
बहुत परखता हूं मैं रंग बिरंगी दुनिया को
अंधेरा हटाकर प्रभू नाथ बन जाओ
कहने को है बहुत कुछ तुम जानते सभी
इस "सूर्य" का हे भगवन आवाज़ बन जाओ
मेरे सवालों........

©R K Mishra " सूर्य "
  #सवालों  Rama Goswami Sethi Ji Ƈђɇҭnᴀ $ Ðuвєɏ Neel Ayesha Aarya Singh