Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम में छले गए पुरुष..... वे पुरुष जिन्होंने प्

प्रेम में छले गए पुरुष.....

वे पुरुष जिन्होंने प्रेम किया,
सच्चे हृदय से,
जिन्होने स्वयं को उस स्त्री का आसक्त कर लिया,
और बस एक स्त्री के होकर रह गए,
स्वयं को कर दिया जिन्होंने समर्पित,
केवल एक स्त्री के लिए,
जिन पुरुषों ने प्रेम के प्रति दिखाई अटूट श्रद्धा,
अक्सर वे पुरुष ठुकराए गए,
उन्हे प्रेम में छला गया ,
उनका तिरस्कार किया गया ,
उनके अपार प्रेम के लिए,
प्रतिघात किया गया,
उनके स्नेह से भरे उस हृदय पर,
उनकी भावनाओं को रौंदा गया,अभिमान तले
उन्हे इस प्रकार छला गया कि
वे फिर कभी संभाल नहीं पाए,
उन्हे दिए गए जो घाव ,
वो फिर जिंदगी भर कभी भर ही न पाए,
उनसे फिर संभाला न गया ,
अपना व्यथित हृदय,अपना टूटा हुआ दिल,
अपनी बिखरी हुई जिंदगी,
अपना खोया हुआ अस्तित्व ,
अपना बिखरा हुआ व्यक्तित्व,
जर्रा जर्रा हुई अपनी उम्मीदों की दुनिया,
और रक्त रंजित सी हुई वो आंखे,
जो फिर कभी सामान्य हुई ही नही,
शायद नफरत वो आघात नही पहुंचा सकती,
जो आघात प्रेम से पहुंचाया जाता है,
जीते जागते व्यक्ति का पूरा अस्तित्व,
एक विछोह से छिन्न भिन्न हो जाता है,
समाप्त हो जाती है पूरी दुनिया,
सच्चा प्रेम करने वाले पुरुषों की,
और फिर समाप्त हो जाता है,
 उनके मन से जीवन और रिश्तों के प्रति लगाव,

©sabr
  #achievement