Nojoto: Largest Storytelling Platform
poonamarya3803
  • 255Stories
  • 193Followers
  • 4.2KLove
    1.2LacViews

sabr

Teacher

  • Popular
  • Latest
  • Video
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

Men walking on dark street सब्र इतना आ गया 
अब मौन मन को भा गया 
जो कह दिया आपने वो सब सही 
हमको तो गलत होना रास आ गया

©sabr
  #Emotional
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr



हां कुछ स्त्रियां हो जाती है... स्त्रियों से ज्यादा कोमल पुरुषों से ज्यादा कठोर.. जीवन में एक नालायक शराबी और जुआरी या किसी और विसंगति से घिरा हुआ पुरुष आ जाता है.. "चाहे वह पिता पति या  पुत्र के रूप में ही क्यों ना हो.

फिर वो न जाने कितने मौन अंतर्द्वंद युद्ध झेलती है अपने घर और बाहर के हालातो से जूझती है 

स्त्रीयो नहीं कहती ... वह लड़ती है... वह सहती है और खड़ी रहती है बिना किसी को अपने दुख दर्द को बताएं.. उन डरपोक या गैरजिम्मेदार  पुरुषों की तरह बहाने नहीं बनाती... अपनी जिम्मेदारियां से नहीं भागती...ये नहीं कहती कि... मैं थक गई हूं .. अपने मानसिक शारीरिक हालातो से लड़ती हुई..नहीं कहती मुझे आराम चाहिए ।।यह नहीं कहती..मेरे सिर में दर्द है इसलिए मुझे पैग लगाना है.....वह अपने अपने बच्चों की और कभी-कभी उसे पुरुष के परिवार के बीच जिम्मेदारी उठा कर चलती है.. स्त्री महान नहीं कहलाना चाहती...मगर स्त्री  होना आसान नहीं

©sabr
  #women
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

सोचा था जब मिलोगे तो बातें तमाम होंगी 
 जो कुछ भी महसूस किया तेरे लिए वो सब बयां होंगी 
 तुमसे मिलने के ख्याल से ही सोए नहीं रात भर
 सोचते रहे तुम मिलोगे तो ये कहेंगे, तुम मिलोगे तो वो कहेंगे
 निहारेंगे बस तुमको जी भर कर
 नहीं पता था जब सामना होगा,मेरी निगाहों का तेरी निगाहों से
 तो ये अधर मेरे खुल ना पाएंगे
 जो सोचा था तेरे लिए वो कह ना पाएंगे
 निगाहें तो बात कर रही थी मेरी, तेरी निगाहों से
 मगर लब खामोश रहकर भी थरथरा रहे थे
 मानो कहना तो बहुत कुछ चाहते हो मगर कह ना पा रहे थे
 खामोशी ही हम दोनों के बीच के फासलो को अब मिटा रही थी
 बिना कुछ कहे सुने ही मैं तेरी होने जा रही थी
 निगाहों से निगाहों का, अधरों से अधरो का 
 मिलन फिर कुछ इस तरह हुआ
 भूल कर सारे जहां को फिर मैं तेरी हुई और तू मेरा हुआ

©sabr
  #loversday
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

छोटे बालों वाली लड़कियाँ

एक शाम जब समंदर सूरज निगल रहा था, हम दोनों रेत पे नज़रें गड़ाए चल रहे थे, तब वो मेरे बालों को देखते हुए कहता, ‘मैंने सुना था छोटे बाल वाली लड़कियाँ होती हैं उद्धंड, बदतमीज़ और आवारा।’

मैं एक उँगली से भवों पे आ रहे बालों को समेट कर बोली, ‘मैंने तो जिया है छोटे बालों वाली लड़की को, और मुझे पसंद है उद्दंड, बेबाक़ और आवारा होना।’ 

एक गहरी साँस भरी मैंने और कहा ,’लेकिन एक उमर में मैंने भी सवारे थे अपने लंबे बाल, बचपन में एक बार मैं अपने खुले लंबे बाल ले कर खेलने गई थी पड़ोस में, लेकिन पड़ोस के अंकल ने दे दिया था एक अनजाना सा डर। मैंने घर में कहा, तो सबने मेरे बालों का दोष बताया और डाँट के कह दिया मुझे, ‘उद्दंड लड़की’।’
‘स्कूल जाती थी मैं कंधे पे चोटियों को सजा कर, लेकिन सर की उँगलियाँ नापने लगी मेरी चोटियों को, मैंने दूसरे सर से बताया तो उन्होंने मेरे बालों का दोष बताया और नाम दिया मुझे ‘आवारा’।’
‘मुझे अच्छा लगता था बालों में फूल लगाना, उन्हें सजाना, फूल दिलाने के बहाने कज़िन ले गया कहीं दूर, बीच रास्ते से भाग आई किसी तरह, घर आ कर जब उसकी बुराई की तो दोष मिला मेरे बालों को और मुझे नाम मिला ‘बदतमीज़’।’

मैंने फीकी मुस्कान पहन कर उसको देखा और कहा, ‘सुनो, ज़रूरी नहीं तुम मुझे पसंद करो, लेकिन मुझे पसंद है उद्दंड, बदतमीज़ और आवारा होना।’

नहीं पता कि उसे पसंद आया था ये सच सुनना,
नहीं पता कि उसके निःशब्द जवाब में हाँ थी या ना,
नहीं पता कि वो अब से मेरे बारे में क्या राय रखेगा,
बस पता था कि, बालों की लंबाई कुछ भी हो, लड़कियाँ तो लड़कियाँ ही होती हैं।

©sabr
  #Women
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

.             

     कुछ रिश्ते ऐसे बनते हैं जीवन में जिनके ना कोई नाम होते हैं ,जो ना कभी एक हो सकते हैं ।पर हाँ !वह एकदम सहज होते हैं।
 एक ना हो पाना उनकी नियति  पर हाँ! एक दीवार रहती है इन दो लोगों के बीच। कैसी दीवार ? हाँ !
.                एक दीवार है , ईंटों की नहीं...
      बंदिशों की,नियमों की,रिवाजों की बड़ी सख्त सी
       जिसके एक ओर तुम हो और दूसरी ओर मैं,,
           हम सुन सकते हैं महसूस कर सकते हैं 
                 पर मिल नहीं सकते कभी।

©sabr
  #mohabbat
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr


जिंदगी के इम्तेहान ख़तम नहीं होते  
हर दिन सामना करती हूं
नए सवाल का
हर दिन भूल जाती हूं जवाब उसका
इसलिए अक्सर असफल हो जाती हूं
पता नही कहा जा रहे है 
मेरे रास्ते
मैं तो बस चलते जा रही हूं 
चलते जा रही हूं 
मेरे अंदर 
बीमार है कोई 
जो जीने की उम्मीद छोड़ रहा हैं
कब तक कोई अपने अंदर के मायूस इंसान
को खुश रखे 
जो कब का हार
चुका है 
जो कब का हार चुका है

©sabr
  #snowpark
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

🌹❤🌹❤🌹vnom

©Poonam Arya
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

🎼🎼🎼🎼🎼

©Poonam Arya
1da231a0dc49ff73d8536d698184ec87

sabr

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile