New Year 2024-25 क्या लगता है आपको क्या हम सभ्य समाज के सभ्य लोग है क्या नही लगता आपको हम इंसान कम हिंसात्मक जानवर ज्यादा हो रहे आखिर हम कौन सा धर्मशास्त्र और नीतिशास्त्र पढ़ रहे इतनी क्या अफरा तफरी है कि हम एक दूसरे के ऊपर चढ़ रहे हैं यहां जान की तो कोई कीमत ही नहीं है पग पग पर हम एक दूसरे की जान ले रहे हैं लगता है हम इंसान कम हिंसात्मक जानवर ज्यादा हो रहे हैं वैसे तो हम धर्म और मानवता की बातें कर रहे हैं पर सच तो ये है धर्म के नाम पर अधर्म कर रहे है मानवता तो घुम होगयी बहुत पहले हम इंसान है इंसान की तरह पेश आये ये बातें भी भूल गए है हम जाने किस समाज में रह रहें हैं यहां तो सिर्फ और सिर्फ निर्दयता है पग पग पर धोखा है , क्रूरता है, हिंसा है और है मानवता पर मार क्या आपको लगता है हम सभ्य समाज के सभ्य लोग हैं ...by Bina singh ©bina singh #महाकुंभ #ट्रेजेडी