Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पहाड़ों की शाम ढल चुकी है, दीए संग बाती जल

White पहाड़ों की शाम ढल चुकी है, 
दीए संग बाती जल चुकी है, 
सूनी सी रात आने को है, 
तन्हा देख, मुझे सताने को है, 
जब भोर हो जाएगी, 
तभी कोई अच्छी ख़बर आएगी, 
दिलासा देती रहूंगी खुद को, 
कि बस ये रात भी जल्दी चली जाएगी,
तुम गए तो मेरी हंसी भी, 
अपने साथ ही ले गए, 
तुम्हारा ज़िक्र तो मेरे पास है, 
पर अपने साथ मेरी हर बात ले गए, 
मेरे पास बस एहसास है तुम्हारा, 
उसी में डूबी रहती हूं, 
ख़ास थे और ख़ास ही रहोगे तुम, 
ये मैं पहले भी कहती थी, 
और आज भी कहती हूं..!!
- KV ❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Thinking #aboutyou #kv20nv #Nojoto 
#nojoto2024 #nojotothought
White पहाड़ों की शाम ढल चुकी है, 
दीए संग बाती जल चुकी है, 
सूनी सी रात आने को है, 
तन्हा देख, मुझे सताने को है, 
जब भोर हो जाएगी, 
तभी कोई अच्छी ख़बर आएगी, 
दिलासा देती रहूंगी खुद को, 
कि बस ये रात भी जल्दी चली जाएगी,
तुम गए तो मेरी हंसी भी, 
अपने साथ ही ले गए, 
तुम्हारा ज़िक्र तो मेरे पास है, 
पर अपने साथ मेरी हर बात ले गए, 
मेरे पास बस एहसास है तुम्हारा, 
उसी में डूबी रहती हूं, 
ख़ास थे और ख़ास ही रहोगे तुम, 
ये मैं पहले भी कहती थी, 
और आज भी कहती हूं..!!
- KV ❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Thinking #aboutyou #kv20nv #Nojoto 
#nojoto2024 #nojotothought