Nojoto: Largest Storytelling Platform

ढुलमुल नीतियों को ढकना होगा, क़ायदों को कंधो पर कसन

ढुलमुल नीतियों को ढकना होगा,
क़ायदों को कंधो पर कसना होगा,
अग्निवीर बनने का अवसर है वीरों,
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

भयानक भ्रम को कुचलना होगा,
महामायूसी को मसलना होगा,
राष्ट्र सेवा का अवसर है वीरों,
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

दुर्जन अपकारियों से लड़ना होगा,
आतंकवादियों से.. भिड़ना होगा,
योद्धा बनने का..अवसर है वीरों..
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

अब बेरोजगारी को हरना होगा,
जो करना है बेबाक करना होगा,
अग्निवीर बनने का अवसर है वीरों,
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

©Anand Dadhich #अग्निपथ #अग्निवीर #kaviananddadhich #poetananddadhich #IndiaFirst #indianwriters 

#Agnipath
ढुलमुल नीतियों को ढकना होगा,
क़ायदों को कंधो पर कसना होगा,
अग्निवीर बनने का अवसर है वीरों,
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

भयानक भ्रम को कुचलना होगा,
महामायूसी को मसलना होगा,
राष्ट्र सेवा का अवसर है वीरों,
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

दुर्जन अपकारियों से लड़ना होगा,
आतंकवादियों से.. भिड़ना होगा,
योद्धा बनने का..अवसर है वीरों..
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

अब बेरोजगारी को हरना होगा,
जो करना है बेबाक करना होगा,
अग्निवीर बनने का अवसर है वीरों,
अब हमें अग्निपथ पर चलना होगा!

©Anand Dadhich #अग्निपथ #अग्निवीर #kaviananddadhich #poetananddadhich #IndiaFirst #indianwriters 

#Agnipath