Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहनाकर जेवर मुझको मेरी आजादी छीन ली सी दिया मेरे

पहनाकर जेवर मुझको
मेरी आजादी छीन ली

सी दिया मेरे होंठों को
मेरी सारी हंसी छीन ली

तोड़ दिया मेरे सपनों को
मेरी सारी खुशी छीन ली

होती यदि मैं एक पुरुष
क्या कोई ऐसा कर पाता

मैं थी एक बेबस सी स्त्री
सबने मुझसे मेरी रूह छीन ली !!

©Anjali Nigam
  #मेरी_आवाज़ ....