Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाग्यशाली वो परिवार बड़े छोटों का जहां अदब संस्कार

भाग्यशाली वो परिवार
बड़े छोटों का जहां अदब संस्कार
मान मर्यादा बहू बेटियों  की रखें लाज
मीठी वाणी ना व्यंग के वार 
भाग्यशाली वो परिवार ,

संभाले रीत पूर्ण करे संस्कार
भरोसा विश्वास और भरपूर प्यार
हर स्थिति में साथ ना हो टकरार
फले फूले ऐसा संसार
भाग्यशाली वो परिवार ,

समझे अंतर्मन दे सदा साथ
भेदभाव नहीं सदाचार का हो व्यवहार
झूठ कपट की जगह नहीं
एक दूजे को समझे 
 सहयोग करें ना उगले विषधार 
भाग्यशाली वो परिवार ।।

©kanchan Yadav
  #parivar