Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल पनवाड़ी की दूकान पर चौबे जी ने इंस्टाग्राम को ले

कल पनवाड़ी की दूकान पर चौबे जी ने इंस्टाग्राम को ले कर नए सवाल खड़े कर दिए । उनका कहना था के एक ज़माने में फोटो खींचने और डेवेलप करने में एक कला थी । एक परफेक्ट शॉट जुगाड़ना exercise in totality से अब exercise in futility हो चला है । पहले गर्दन, कंधे, घुटने, पैर सबकी exercise होती थी आज बस अंगूठे की हो कर रह जाती है । इसी के साथ उन्होंने राजू के अंगूठे का नाम ही futility रख दिया । राजू भी चार गाली दे वही अंगूठा दिखा कर निकल लिया गर्लफ्रेंड के साथ सेल्फी लेने ।

P.S. थोड़ा माइंड कीजियेगा चौबे जी कभी कभी बड़ी सुपारी खा के भावनाओ में बह जाते हैं फिर हाई स्कूल वाले essay के चंद शब्द दोहरा देते हैं । कल ही अपना iPhone दिखा कर इतरा रहे थे । Excerpts from a new experimental series I'm trying "हम तो बस कह रहे थे" Click on #HTBKRT or #AdventuresOfChoube for more episodes

This is #Ep1 

#CalmKaziWrites #HindiSeries #YQDidi #YQBaba #ShortStory
कल पनवाड़ी की दूकान पर चौबे जी ने इंस्टाग्राम को ले कर नए सवाल खड़े कर दिए । उनका कहना था के एक ज़माने में फोटो खींचने और डेवेलप करने में एक कला थी । एक परफेक्ट शॉट जुगाड़ना exercise in totality से अब exercise in futility हो चला है । पहले गर्दन, कंधे, घुटने, पैर सबकी exercise होती थी आज बस अंगूठे की हो कर रह जाती है । इसी के साथ उन्होंने राजू के अंगूठे का नाम ही futility रख दिया । राजू भी चार गाली दे वही अंगूठा दिखा कर निकल लिया गर्लफ्रेंड के साथ सेल्फी लेने ।

P.S. थोड़ा माइंड कीजियेगा चौबे जी कभी कभी बड़ी सुपारी खा के भावनाओ में बह जाते हैं फिर हाई स्कूल वाले essay के चंद शब्द दोहरा देते हैं । कल ही अपना iPhone दिखा कर इतरा रहे थे । Excerpts from a new experimental series I'm trying "हम तो बस कह रहे थे" Click on #HTBKRT or #AdventuresOfChoube for more episodes

This is #Ep1 

#CalmKaziWrites #HindiSeries #YQDidi #YQBaba #ShortStory
calmkazi6439

CalmKazi

New Creator