Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद में और ख़ुद से: इससे पहले की मौत का जनाजा आ

ख़ुद में और ख़ुद से:

इससे पहले की मौत का जनाजा आ जाये,
मुझे ख़ुद में और ख़ुद से बहुत कुछ बदलना होगा,
होशियारी से हौसला रखकर,
भविष्य से अपने झगड़ना होगा,

उम्मीदें न रखकर जिंदगी से,
अपनी हर हसरत को हकीकत में बदलना होगा,
कहते है कोशिश करने वालों की हार नहीं होती,
इसीलिए अपने हर अफसोस को अवसर में बदलना होगा,

बातें न कर-कर ज़ुबान से ज्यादा,
ख़ुद ही अंधेरों से रोशनी की ओर चलना होगा,
लड़खड़ा जाऊं अगर कहीं मैं,
तो ख़ुद के बलबूते ही संभलने का जज़्बा रखना होगा,

मेरे सीमित समय का मौहताज है ये वक्त,
और इसके हिसाब से मुझे हर प्रयास करना होगा,
यही रहेगी हर चीज़ इस दुनिया की,
पर अब मुझे अपनी फुर्सत को जाने का फरमान करना होगा,

हर फ़रिश्ते से माफ़ी और फरियाद मैं दिल से करता हूं,
क्योंकि अब मुझे अपनी फितरत को बदलना होगा,
और फिलहाल तो यूं है,
कि इससे पहले की मौत का जनाजा आ जाये,
मुझे ख़ुद में और ख़ुद से बहुत कुछ बदलना होगा।।

आपका धन्यवाद

नमस्कार

©Samyak Jain 
  #KavyanjaliAntaragni21