Nojoto: Largest Storytelling Platform

#हर_कदम_में_साथ_हो_पापा आस हो विश्वास हो इस जिंदगी

#हर_कदम_में_साथ_हो_पापा
आस हो विश्वास हो
इस जिंदगी में खास हो।
हे पिता तुम ही मेरे
जीवन मे नव उल्लास हो।
                                                         पेड़ तुम तो छाया माता।
                                                          दीप तुम ज्योति विधाता।
                                                               सांसों का एक तार हो
                                                             हर इक खुशी का सार हो
                                                          तुमसे जीवन मे उजाला।
                                                        तुम ही सब अहसास हो।
जब कभी छाया अंधेरा 
न दिखा कोई सबेरा
तुमने थामा हाथ तब-तब
छोड़ा सबने साथ जब-जब
एक नई उम्मीद बनकर
तुम सदा ही पास हो।
                                   ......   ...   ..कब भला तुम दूर हमसे
                                                  बाँटती सुख-दुःख हूँ तुमसे।
                                                         मैं तुम्हें महसूस करती
                                                   जब भी दुविधा में हूँ पड़ती।
                         ............                 जब भी छाता है अँधेरा
                                                      तुम दिलाते आस हो।
हे पिता तुम ही तो मेरे
जीवन मे नव उल्लास हो।
स्वरचित
तृप्ति अग्निहोत्री

©tripti agnihotri
  आस हो विश्वास हो
हे पिता

आस हो विश्वास हो हे पिता #कविता #हर_कदम_में_साथ_हो_पापा

115 Views