Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट

मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय की ओर से आज दिनाँक 30 मई 2021 को कानपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता पंडित जुगल किशोर शुक्ल जी द्वारा उदन्त मार्तण्ड के 30 मई 1826 के प्रकाशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की नींव रखे जाने की स्मृति में ऑनलाइन सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का बाबू कौशल स्मृति ग्रुप, अंदोसर मंदिर महादेव ग्रुप्स, ट्विटर, फ़ेसबुक आदि पर आयोजन किया गया, जिनमे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, शामली जिला टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री विक्रांत भार्गव एडवोकेट, बार एसोसिएशन कैराना के सम्मानित अधिवक्ता इमरान चौहान एडवोकेट, कांधला के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री शरद गोयल, बार एसोसिएशन कैराना के कोषाध्यक्ष श्री मनीष कौशिक एडवोकेट, कैराना ए डी ओ प्रभारी श्री धर्म सिंह, मौ. इब्राहिम एडवोकेट और हमारे देश का उज्जवल भविष्य कक्षा दस के छात्र आसमीर चौहान ने सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी में बहुत से प्रश्नों का सही उत्तर दे प्रतियोगिता के आयोजन की सार्थकता स्थापित करने में ट्रस्ट का सहयोग किया, ट्विटर पर भी एक अकाउंट @मिट्टी ने प्रतियोगिता में भागीदारी की. सभी प्रतिभागियों द्वारा दिए गए उत्तरों का अवलोकन करने पर कांधला के प्रसिद्ध समाज सेवी श्री शरद गोयल जी को विजेता घोषित किया गया, शामली जिला टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री विक्रांत भार्गव एडवोकेट द्वितीय और आसमीर चौहान तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

©Shalini Kaushik सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन आयोजन 
#सनातनधर्म
मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय की ओर से आज दिनाँक 30 मई 2021 को कानपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता पंडित जुगल किशोर शुक्ल जी द्वारा उदन्त मार्तण्ड के 30 मई 1826 के प्रकाशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की नींव रखे जाने की स्मृति में ऑनलाइन सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का बाबू कौशल स्मृति ग्रुप, अंदोसर मंदिर महादेव ग्रुप्स, ट्विटर, फ़ेसबुक आदि पर आयोजन किया गया, जिनमे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, शामली जिला टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री विक्रांत भार्गव एडवोकेट, बार एसोसिएशन कैराना के सम्मानित अधिवक्ता इमरान चौहान एडवोकेट, कांधला के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री शरद गोयल, बार एसोसिएशन कैराना के कोषाध्यक्ष श्री मनीष कौशिक एडवोकेट, कैराना ए डी ओ प्रभारी श्री धर्म सिंह, मौ. इब्राहिम एडवोकेट और हमारे देश का उज्जवल भविष्य कक्षा दस के छात्र आसमीर चौहान ने सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी में बहुत से प्रश्नों का सही उत्तर दे प्रतियोगिता के आयोजन की सार्थकता स्थापित करने में ट्रस्ट का सहयोग किया, ट्विटर पर भी एक अकाउंट @मिट्टी ने प्रतियोगिता में भागीदारी की. सभी प्रतिभागियों द्वारा दिए गए उत्तरों का अवलोकन करने पर कांधला के प्रसिद्ध समाज सेवी श्री शरद गोयल जी को विजेता घोषित किया गया, शामली जिला टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री विक्रांत भार्गव एडवोकेट द्वितीय और आसमीर चौहान तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

©Shalini Kaushik सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन आयोजन 
#सनातनधर्म

सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन आयोजन #सनातनधर्म #समाज