।।वो जो जाकर भी नही गया।। तुम्हारा साथ मे रहना,अभी भी साथ रहता है। नही हो तुम मेंरे संग में,तेरा एहसास रहता है।। ख्यालो में तेरे हरदम,तुम्ही से बात करते है। तेरे होने से दीन होता,तुम्ही से रात करते है।। कोई जो पुछता हमसे,तेरा महबूब कैसा है। मेरे घर आ के तुम देखो,मेरे ही पास रहता है।। नही हो तुम मेंरे संग में,तेरा एहसास रहता है।। वो बातो की खनक अब भी,मुझे देती सुनाई है। सदा आनन्द की रहना तुम,बस तुमसे दुहाई है।। कभी तन्हा मुझे एक पल,तू तो रहने नही देता। तेरी यादों का इक झोंका,सभी से खास रहता है।। नही हो तुम मेंरे संग में,तेरा एहसास रहता है।। ©Anand Singh Paliwal #yehsas #Tere #Hone #Ka #Mera #Pyar #rajgini Shayarana ᯽❤Ѷǎňᵭảṉă ɱᵢṡħℜǎ❤᯽ Priyanka Modi kiran ke kalam se