Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे आने से मौसम में कितनी खुमारी है, जाना हमक

तुम्हारे आने से मौसम में कितनी खुमारी है,
जाना हमको भी मोहब्बत वाली बीमारी है।
इक बार जरा हंसकर हमसे भी बात कर लो,
तुम्हारी ये अदा सारी कायनात पर भारी है।
गर जाना है तो छोड़ कर चली जा मेरी जानेजाना,
तेरे बाद इस दुनिया से कूच करने की तैयारी है।
मुझे पता है की हासिल नहीं होगी तू मुझे कभी
में ठहरा इक बेरोजगार और तू नौकरी सरकारी है

©अंकुरनामा
  #febkissday #अंकुरनामा