BeHappy मुस्कुराना जरूरी है सेहत के लिए, कभी कभी हमारी मुस्कुराहट से हमे तो शायद फर्क न पड़े लेकिन हो सकता है हमारी मुस्कुराहट से किसी को जीने का हौसला मिल जाए या फिर किसी के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाए।इसलिए चेहरे पर मुस्कुराहट सजाए रखिए चाहे मन के अंदर कितनी भी बेचैनी और उथल पुथल मची हो जैसे बच्चों की मासूम चेहरों की मुस्कुराहट देखकर माता पिता अपना सारा तनाव और परेशानियां भूल जाते है तो हंसते रहिए हंसाते रहिए । (चाहत) ©Chahat Kushwah #beHappy गुड मॉर्निंग कोट्स