Nojoto: Largest Storytelling Platform

लफ्ज़ो में तुम्हारे इक सुरूर सा था, अल्फ़ाज़ों में

लफ्ज़ो में तुम्हारे इक सुरूर सा था, अल्फ़ाज़ों में जैसे नफ़ासत थी, 
तुम थे तो मदहोश था हर ज़र्रा ज़र्रा, तुमसे ही दिलों में "राहत" थी!! 
 बेहद ग़मगीन करने वाली ख़बर है कि हिंदुस्तान के लोकप्रिय शायर राहत इंदौरी साहब का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित भी थे। 

उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था। बचपन का नाम कामिल था, जो बाद में राहतुल्ला क़ुरैशी हुआ। और इसी राहतुल्ला से राहत इंदौरी के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्धि हासिल की। 

उनकी शायरी में प्रेम, आक्रोश, व्यंग्य और दर्शन की व्यापकता थी। मंच पर उनके ग़ज़ल सुनाने का अंदाज़ तो एक दम ही निराला था। श्रोताओं को बांध के रख देते थे। 
ऐसे अज़ीम शायर को हम भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हैं।
#राहतइंदौरी  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #अलविदा_राहत_साहब #अनकहेअल्फ़ाज़ #yqdidi #yqbaba #yqtribute
लफ्ज़ो में तुम्हारे इक सुरूर सा था, अल्फ़ाज़ों में जैसे नफ़ासत थी, 
तुम थे तो मदहोश था हर ज़र्रा ज़र्रा, तुमसे ही दिलों में "राहत" थी!! 
 बेहद ग़मगीन करने वाली ख़बर है कि हिंदुस्तान के लोकप्रिय शायर राहत इंदौरी साहब का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित भी थे। 

उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था। बचपन का नाम कामिल था, जो बाद में राहतुल्ला क़ुरैशी हुआ। और इसी राहतुल्ला से राहत इंदौरी के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्धि हासिल की। 

उनकी शायरी में प्रेम, आक्रोश, व्यंग्य और दर्शन की व्यापकता थी। मंच पर उनके ग़ज़ल सुनाने का अंदाज़ तो एक दम ही निराला था। श्रोताओं को बांध के रख देते थे। 
ऐसे अज़ीम शायर को हम भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हैं।
#राहतइंदौरी  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #अलविदा_राहत_साहब #अनकहेअल्फ़ाज़ #yqdidi #yqbaba #yqtribute

बेहद ग़मगीन करने वाली ख़बर है कि हिंदुस्तान के लोकप्रिय शायर राहत इंदौरी साहब का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित भी थे। उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था। बचपन का नाम कामिल था, जो बाद में राहतुल्ला क़ुरैशी हुआ। और इसी राहतुल्ला से राहत इंदौरी के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्धि हासिल की। उनकी शायरी में प्रेम, आक्रोश, व्यंग्य और दर्शन की व्यापकता थी। मंच पर उनके ग़ज़ल सुनाने का अंदाज़ तो एक दम ही निराला था। श्रोताओं को बांध के रख देते थे। ऐसे अज़ीम शायर को हम भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हैं। #राहतइंदौरी #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अलविदा_राहत_साहब #अनकहेअल्फ़ाज़ #yqdidi #yqbaba #yqtribute