Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब भी मुझ को चोट लगी है हाथ थाम कर मुझे उठ

White 

जब भी मुझ को चोट लगी है हाथ थाम कर मुझे उठाते 
माना मैंने खुदा को नहीं देखा..मैंने पिता को देखा है।

जब जब मैंने हिम्मत हारी है मेरा हौसला बढ़ाते
 माना मैंने खुदा को नहीं देखा.. मैंने पिता को देखा है।
 
मैंने जब जो भी चाहा वो पाया मेरा हर नखरा उठाते
माना मैंने खुदा को नहीं देखा..मैंने पिता को देखा है,

जब भी मैं बीमार पड़ जाऊं हाथ जोड़कर खुदा को मनाते 
 माना मैंने खुदा को नहीं देखा..मैंने पिता को देखा है।

©Vishnu Hallu
  #fathers_day
#Vishnu_hallu