Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहीं किसी जहाँ में परियाँ वरियाँ रहती होगी प्यारी

कहीं किसी जहाँ में परियाँ वरियाँ रहती होगी
प्यारी प्यारी गुड़िया कोई जादू वादू करती होगी
शायद किसी जगह कोई शीशमहल रहा होगा
हर जगह, हर पल वहाँ चूड़ियाँ खनकती होगी

कहीं किसी जहाँ में धूप सुनहरी आती होगी
चाँद और चकोरी साथ में गाना गाती होगी
आता होगा शायद चकोर को चाँद पे प्यार
चांदनी बिन बात ही कहीं यार शरमाती होगी

कहीं किसी जहाँ में मोहब्बत दिलों में बसती होगी
हीर रांझा, लैला मजनू बनके कहानी हसती होगी
शायद इश्क का नाम खुदा हो गया होगा कहीं पे
इबादत में कृष्ण का नाम कोई राधा गुनगुनाती होगी

कहीं किसी जहाँ में एक और दुनिया भी होती होगी
होता होगा सब कुछ अलग हमें Alien कहती होगी
हमसे दूर रहना माना होगा शायद मुनासिब अब भी
और शायद हमसे थोड़ा थोड़ा वो भी जलती होगी

©#Shilpa_ek_Shaayaraa #शायद #मासुम_मार्च  #WrittingMoods Pain_in_Pen #Rekhta #Broken_but_Beautiful #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358

#feellove
कहीं किसी जहाँ में परियाँ वरियाँ रहती होगी
प्यारी प्यारी गुड़िया कोई जादू वादू करती होगी
शायद किसी जगह कोई शीशमहल रहा होगा
हर जगह, हर पल वहाँ चूड़ियाँ खनकती होगी

कहीं किसी जहाँ में धूप सुनहरी आती होगी
चाँद और चकोरी साथ में गाना गाती होगी
आता होगा शायद चकोर को चाँद पे प्यार
चांदनी बिन बात ही कहीं यार शरमाती होगी

कहीं किसी जहाँ में मोहब्बत दिलों में बसती होगी
हीर रांझा, लैला मजनू बनके कहानी हसती होगी
शायद इश्क का नाम खुदा हो गया होगा कहीं पे
इबादत में कृष्ण का नाम कोई राधा गुनगुनाती होगी

कहीं किसी जहाँ में एक और दुनिया भी होती होगी
होता होगा सब कुछ अलग हमें Alien कहती होगी
हमसे दूर रहना माना होगा शायद मुनासिब अब भी
और शायद हमसे थोड़ा थोड़ा वो भी जलती होगी

©#Shilpa_ek_Shaayaraa #शायद #मासुम_मार्च  #WrittingMoods Pain_in_Pen #Rekhta #Broken_but_Beautiful #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358

#feellove