Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम किसी ब्लैक होल के जैसी हो जिसके पास मुझे आक्रष

तुम किसी ब्लैक होल के जैसी हो जिसके पास मुझे आक्रषित करने की असीमित ऊर्जा है और मैं हूँ कोई छोटा सा तारा जो तुम्हारे इर्द गिर्द मंडरा रहा है । अगर मैं ना चाहुं फिर भी खिंचा चला आता हूँ तुम्हारे पास ये जो तुम्हारा गुरुत्वाक्रषन बल है यही है इश्क़ जो मुझे खींचता है । तुम्हारे साथ थम जाता है मेरा वक़्त ठीक जैसे ब्लैक होल में समय का अस्तित्व नहीं रेहता वैसे ही...मैं बिता लेता हूँ एक पूरी ज़िंन्दगी एक छोटे से क्षण में क्योंकी तुम्हारे साथ मेरा वक़्त थम गया है ।
मेरा कण-कण पूरी तरह समा जाता है तुम में , मैं बस तुम्हारा ही होकर रह जाता हूँ और हां मेरा खुदका अस्तित्व खत्म हो जाता है । #इश्क़ #love #nojoto #hindi #life
तुम किसी ब्लैक होल के जैसी हो जिसके पास मुझे आक्रषित करने की असीमित ऊर्जा है और मैं हूँ कोई छोटा सा तारा जो तुम्हारे इर्द गिर्द मंडरा रहा है । अगर मैं ना चाहुं फिर भी खिंचा चला आता हूँ तुम्हारे पास ये जो तुम्हारा गुरुत्वाक्रषन बल है यही है इश्क़ जो मुझे खींचता है । तुम्हारे साथ थम जाता है मेरा वक़्त ठीक जैसे ब्लैक होल में समय का अस्तित्व नहीं रेहता वैसे ही...मैं बिता लेता हूँ एक पूरी ज़िंन्दगी एक छोटे से क्षण में क्योंकी तुम्हारे साथ मेरा वक़्त थम गया है ।
मेरा कण-कण पूरी तरह समा जाता है तुम में , मैं बस तुम्हारा ही होकर रह जाता हूँ और हां मेरा खुदका अस्तित्व खत्म हो जाता है । #इश्क़ #love #nojoto #hindi #life