Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8238822249
  • 284Stories
  • 4.7KFollowers
  • 216Love
    718Views

वो फिर आएगी

छोड़कर तुमने मुझे तबाह कर दिया, लोगो ने मेरा दर्द पढा और वाह कर दिया ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

जिसे नज़रें चुराकर देखता हूं मैं
सितम है वो किसी को देखता होगा । #शायरी #shayari #yqdidi #yqbaba #yourquotehindi #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

इश्क़ के फूल हैं बस शुरुआत के
फिर महीने बचे चार बरसात के  

अब किसी बात पर बात होती नहीं
पहले होती थी घंटों बिना बात के । #शायरी #shayari #yqdidi #yourquotehindi #hindi #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

पहले खुद को ख़ाक समझो
ज़ीस्त की फिर चाक समझो

रूह को इक जिस्म समझो
जिस्म को पोशाक समझो । #शायरी #shayari #yqdidi #yqhindi #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

हादसा डर कर रहा है
ज़ेहन में घर कर रहा है  

भीड़ बढ़ती जा रही है
शोर मंज़र कर रहा है

मौत दस्तक दे रही है
रोग बदतर कर रहा है 

रूह निकली जा रही है
जिस्म थर-थर कर रहा है । #शायरी #ग़ज़ल #shayari #ghazal #yqdidi #yqhindi #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

अचानक किसी रोज़ किसी पहर में,
एक बवंडर आएगा दिल के शहर में,
दिल-ए-बाग़ां में ज़ोर की बारिश होगी,
पत्तियों  सी  बिखरी  ख़्वाहिश  होगी 
वादों  के  शज़र  सारे  टूटने  लगेंगे,
वो जन्मों साथ निभाने वाले छूटने लगेंगे,
तुम रोओगे फिर आंसू पोछोगे,
रो-रो कर बस यही सोचोगे

क्या असर इबादत ऐसा कर जाएगी ?
दोनों ज़िंदा होंगे , मोहब्बत मर जाएगी ! #इश्क़ #love #yqhindi #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

फिर सूख ही जाना पड़ा दरिया को भी,
दोनों  किनारों  को  मिलाने  के  लिए । #शायरी #sher #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

सबकी हँसी छलावा है ख़ुश नहीं है कोई
ख़ुश रहने का दिखावा है ख़ुश नहीं है कोई

इतनी ख़ुशी है फिर भी आंसू नहीं किसी के
ये देख मेरा दावा है ख़ुश नहीं है कोई 

यानी ख़ुशी नहीं है आसानी से मयस्सर 
सब कुछ तिरे अलावा है ख़ुश नहीं है कोई

ग़म दो उदास लोगों के बीच ही बंटेगा
ग़म ग़म का ही मुदावा है ख़ुश नहीं है कोई

इस बात की खुशी भी है ग़म नहीं किसी को
इस बात का भी शिकवा है ख़ुश नहीं है कोई । #शायरी #ग़ज़ल #yqbaba #yqdidi #ghazal #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

दिन का वक्त है तो मसरूफ़ियत भरा होगा,
रात हो गई है तो थक कर सो गई होगी । #शायरी #shayari #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

हमको तो एक अरसा इज़हार में लगेगा
पर आपको तो पलभर इंकार में लगेगा

घर लाते ही चमक फीकी सी लगेगी उसकी
सामान जितना अच्छा बाजार में लगेगा । #इश्क़ #love #शायरी #yqbaba #yqdidi #shayari #वोफिरआएगी
a44c22a2ee0a631dad2a542171cf19f6

वो फिर आएगी

हम पास भी इतने हैं , जितनी हैं ये दो आँखें
पर फिर भी तो इक दूजे को देख नहीं सकते । #इश्क़ #शायरी #love #eyes #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile