Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश की बूंदों के साथ लिखूं कुछ शायरी, मन को भिगो

बारिश की बूंदों के साथ लिखूं कुछ शायरी,
मन को भिगो दे, रूह को भर दे जिंदगी की खुशियों से।
गीली मिटटी की खुशबू सजाए दिल को,
आँखों में चमक लाए बरसात की रिमझिम से।
गम की घटाओं को बहा दे ये बारिश की बूंदें,
खुद को भी भिगो दे, दर्द को दूर भगाएं इन अँधेरों से।
बारिश की राह में चल, अपने सपनों को पास ले जा,
खो जा एक छोटी सी दुनिया में, जहां खुदा भी आस-पास हो।
इस मौसम में छुप जाएं हम दोनों तू और मैं,
खुद से लिपट कर खुशियों का रास्ता खोजें इस बारिशी रैन के संग।

©colour
  #raining