उनसे है मेरा देश सुरक्षित, जो रहता हर वक्त तैयार है, नमन उन सभी वीर सपूतों को, मेरे देश का वो पहरेदार है। दिन रात मोर्चे पर डटा रहता, डिगता नहीं जो तन मन से, हम चैन की नींदें सोते हैं, निगहबानी जिसका आचार है। प्राकृतिक आपदाओं में भी, वो वीर रक्षा हमारी करता है, देशद्रोही आतंकवादी के, सीमा में घुसकर वार करता है। शत शत नमन उन माताओं को, जिन्होंने ऐसे पुत्र जने हैं, जो अपने प्राणों की आहुति दे, तिरंगा ओढ़ कूच करता है। #Contest13 (Hindi/उर्दू) 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें,