Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी यादों में खोये हुए हर दिन होली हर रात मेरी दि

तेरी यादों में खोये हुए
हर दिन होली हर रात मेरी दिवाली है
तुझे सोच कर तुझसे भर जाती हूँ मैं
वरना गोशा गोशा मेरा खाली है
डूब जाऊँ जब जब तेरे ख्यालों में
हर दर्द को भी खुशामदीद है
चांद हो के ना हो हर ओर रौशनी है
तेरा हर दीदार मेरे लिए ईद है

©Mann 
  #ArjunLaila #priyanshusharma #sabi #ManishaRathodMini #chandni #KadambariGupta #mysterious 


#shayari #kavita #poetryday