लड़की हूं इस बात का गुरुर है मुझे। कमजोर हूं मैं इस बात की गलतफहमी है तुझे। तेरे हर एक दर्द का दिया हुआ घाव भरने ना दूंगी मैं। इसे तब तक ना भरने दूंगी जब तक इस दर्द का एहसास तुझे ना करा दूं अब नही झूकूगी मैं... मुझे बंद कमरे में मेरे मुंह पर कपड़ा डालकर जानवरों की तरह मारा करता था तू मेरा मुंह ना खुल जाए गलती से। इसलिए तूने मेरा मुंह जला दिया था ... तुझे मेरे हर एक दर्द का हिसाब देना होगा और सुन लड़की हूं इस बात का गुरुर है मुझे इस बार दर्द का हर एक हिसाब तुझे चुकाना होगा ताकि कोई किसी लड़की को कमजोर समझने की गलती न करे ।।।।। #NojotoQuote ladki hu mai is baat ka gurur hai mujhe.....