Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहला कदम मज़बूती से रख, ऐ ज़िन्दगी क्योंकि ये तो सि

पहला कदम मज़बूती से रख, ऐ ज़िन्दगी 
क्योंकि ये तो सिर्फ शुरुवात है 
आगे करोड़ों कदम रखने होंगे तुम्हें 
कई कदमो के संग शरारत भी करने होंगे 
किसी ख़ास कदम से साथ कदम भी मिलाने होंगे 
नन्हे नन्हे कदमो को सवारने होंगे 
उन कदमो का सहारा बनके 
तब जाके ऐ ज़िन्दगी पहुंचेंगे हम 
अपनी आख़री पन्ने पे 
जहाँ हम दे सकते हैं आराम 
अपने कदमो को !

©Krishnan
  #Zindagi #ज़िन्दगी #कदम #kadam #steps #Life