Nojoto: Largest Storytelling Platform

#gajal ____&&& साथ मुझको अब तुम्हा

#gajal
                ____&&&
साथ मुझको अब तुम्हारा चाहिए दो कदम गर साथ मेरे चल सको तो। 
ये सफर तनहा है मेरा बिन तुम्हारे साथ दो गर आज मेरा कल बनो तो।। 
जख्म मेरे दिल के फिर गहरे हुए हैं। जख्मी दिल पर दर्द के पहरे हुए है।। 
हाथ में जो हाथ मेरे अपना दे दो दर्दे दिल की तुम दवा गर बन सको तो। 
साथ मुझको चाहिए................ 
मै कहानी दर्द की फिर बन गया हूँ फिर शरारे रास्तों में आगये हैं। 
मै अभी उबरा नहीं था रंजो गम से गम हैं फिर से जिंदगी में आगये हैं।। 
फैसला जब  होगा मेरे सब गमों का गम के किस्सों के गवाह गर बन सको तो।
साथ मुझको चाहिए............. 
मै अकेला हूँ सफर तन्हा है मेरा डर न जाऊं इल्तजा है। 
दर्द  दिल में  मेरे इतना है कहीं कुछ कर न जाऊँ इंतेहा है।। 
मौत है सच एक दिन आनी है सबको । मौत के आने से पहले मर न जाऊं।। 
जिंदगी और मेरी सांसें बन सको तो........... 
साथ मुझको चाहिए।............ 
फिर नहीं रखूँगा रिश्ता मै किसी से और न कोई वास्ता अपनी खुशी से। 
तुम जो आजाओ मेरी इस जिंदगी में फिर नहीं चाहूंगा कुछ भी जिंदगी से।। 
तुम से राहत की गुजारिश है जरा सी राहतें गर जिंदगी की बन सको तो। 
साथ मुझको चाहिए.......... 
छेड़ते है मुझको दुनिया ओ दहर ये छीनते हैं जिंदगी ही दुनिया वाले। 
तुम से ही दिल को मेरे उम्मीद सी है जिंदगी ये मैंने की तेरे हवाले।। 
देखो तुम मुझको न नाउम्मीद करना दिल्लगी कैसी अगर ना मिल सको तो।। 
साथ मुझको  अब तुम्हारा चाहिए दो कदम गर साथ मेरे चल सको तो। 
ये सफर तन्हा है मेरा बिन तुम्हारे साथ दो गर आज मेरा कल बनो तो।। 
साथ मुझको चाहिए।।। 
                      आशुतोष अमन🙏🙏
                      __________&&&&&

©Aashutosh Aman.
  #Tanhasafar