दिवाली नजदीक है घर आँगन की सफाई करने बैठी . . . त

दिवाली नजदीक है घर आँगन की सफाई करने बैठी . . . 
तो बहुत कुछ मन के भीतर भी बेकार ओर रद्दी सा दिखा, 
रद्दी वाले से पूछा. . . .
शिकायतें, गुस्सा, निराशा और मायूसी कितने में खरिदोगे .?.?
भण्डार है इन सब का
पुराने रद्दी और कबाड़ से भी 
कहीं ज्यादा.!.!.!
क्यों ना इस बार बाहर के साथ साथ 
भीतर की भी सफाई की जाए
जितना कुछ भीतर है बेकार, रद्दी और फालतू सब बेच दिया जाए. . . .
चंद सिक्के मुस्कुराहट के या बदले में प्यार और माफी के चने मुरमुरे ही सही..
गर कुछ ना भी दे बदले में
तो भी इस कबाड़ के चले जाने से मन का कौना कौना साफ तो होगा. . .
जला सकूँगी जहाँ प्रेम, करुणा और संतोष का दीपक,
चमक उठेगा मन का आँगन इस दिवाली . . . .
प्रभु की कृपा और अपनों के स्नेह से । #शुभ_दीपावली
दिवाली नजदीक है घर आँगन की सफाई करने बैठी . . . 
तो बहुत कुछ मन के भीतर भी बेकार ओर रद्दी सा दिखा, 
रद्दी वाले से पूछा. . . .
शिकायतें, गुस्सा, निराशा और मायूसी कितने में खरिदोगे .?.?
भण्डार है इन सब का
पुराने रद्दी और कबाड़ से भी 
कहीं ज्यादा.!.!.!
क्यों ना इस बार बाहर के साथ साथ 
भीतर की भी सफाई की जाए
जितना कुछ भीतर है बेकार, रद्दी और फालतू सब बेच दिया जाए. . . .
चंद सिक्के मुस्कुराहट के या बदले में प्यार और माफी के चने मुरमुरे ही सही..
गर कुछ ना भी दे बदले में
तो भी इस कबाड़ के चले जाने से मन का कौना कौना साफ तो होगा. . .
जला सकूँगी जहाँ प्रेम, करुणा और संतोष का दीपक,
चमक उठेगा मन का आँगन इस दिवाली . . . .
प्रभु की कृपा और अपनों के स्नेह से । #शुभ_दीपावली
जिन घरों में फुलझडियां लड़ियां
बेतहाशा जलाई जाती है;
यारों वहां दीवाली नहीं,
दौलत दिखाई जाती है।!।
 🔱
एक भी दीया मिट्टी का,
जला हो जहां आंगन में!
वहीं धर्म और प्रीत बसे,
वहीं दिल से दीवाली मनाई जाती है।
"हुड्डन"🙏 #शुभ_दीपावली
जिन घरों में फुलझडियां लड़ियां
बेतहाशा जलाई जाती है;
यारों वहां दीवाली नहीं,
दौलत दिखाई जाती है।!।
 🔱
एक भी दीया मिट्टी का,
जला हो जहां आंगन में!
वहीं धर्म और प्रीत बसे,
वहीं दिल से दीवाली मनाई जाती है।
"हुड्डन"🙏 #शुभ_दीपावली
*दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं*

पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!! #शुभ_दीपावली..
*दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं*

पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!! #शुभ_दीपावली..
हर घर धन समृद्धि हो,
और हो घर घर में उजियाला।
प्रेम भाव से मधुर मिलन हो,
ना हो कटुता का प्याला। 
रिश्तों में विश्वास भरा हो,
हर बंधन जैसे मधुशाला।
चेहरों पर मुस्कान खिली हो,
हो दिल से दिल का मिलन निराला।
दीपोत्सव के पावन पर्व पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाये !माँ लक्ष्मी आपके परिवार पर सुख समृद्धि धन धान्य की वर्षा करे !जीवन में सदैव उल्लास हो!
शुभ दीपावली........

©Lady Gulzar #शुभ_दीपावली
हर घर धन समृद्धि हो,
और हो घर घर में उजियाला।
प्रेम भाव से मधुर मिलन हो,
ना हो कटुता का प्याला। 
रिश्तों में विश्वास भरा हो,
हर बंधन जैसे मधुशाला।
चेहरों पर मुस्कान खिली हो,
हो दिल से दिल का मिलन निराला।
दीपोत्सव के पावन पर्व पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाये !माँ लक्ष्मी आपके परिवार पर सुख समृद्धि धन धान्य की वर्षा करे !जीवन में सदैव उल्लास हो!
शुभ दीपावली........

©Lady Gulzar #शुभ_दीपावली
drpoornimagoswam6801

Lady Gulzar

New Creator
दिवाली नजदीक है घर आँगन की सफाई करने बैठी . . . 
तो बहुत कुछ मन के भीतर भी बेकार ओर रद्दी सा दिखा, 
रद्दी वाले से पूछा. . . .
शिकायतें, गुस्सा, निराशा और मायूसी कितने में खरिदोगे .?.?
भण्डार है इन सब का
पुराने रद्दी और कबाड़ से भी 
कहीं ज्यादा.!.!.!
क्यों ना इस बार बाहर के साथ साथ 
भीतर की भी सफाई की जाए
जितना कुछ भीतर है बेकार, रद्दी और फालतू सब बेच दिया जाए. . . .
चंद सिक्के मुस्कुराहट के या बदले में प्यार और माफी के चने मुरमुरे ही सही..
गर कुछ ना भी दे बदले में
तो भी इस कबाड़ के चले जाने से मन का कौना कौना साफ तो होगा. . .
जला सकूँगी जहाँ प्रेम, करुणा और संतोष का दीपक,
चमक उठेगा मन का आँगन इस दिवाली . . . .
प्रभु की कृपा और अपनों के स्नेह से । #शुभ_दीपावली
दिवाली नजदीक है घर आँगन की सफाई करने बैठी . . . 
तो बहुत कुछ मन के भीतर भी बेकार ओर रद्दी सा दिखा, 
रद्दी वाले से पूछा. . . .
शिकायतें, गुस्सा, निराशा और मायूसी कितने में खरिदोगे .?.?
भण्डार है इन सब का
पुराने रद्दी और कबाड़ से भी 
कहीं ज्यादा.!.!.!
क्यों ना इस बार बाहर के साथ साथ 
भीतर की भी सफाई की जाए
जितना कुछ भीतर है बेकार, रद्दी और फालतू सब बेच दिया जाए. . . .
चंद सिक्के मुस्कुराहट के या बदले में प्यार और माफी के चने मुरमुरे ही सही..
गर कुछ ना भी दे बदले में
तो भी इस कबाड़ के चले जाने से मन का कौना कौना साफ तो होगा. . .
जला सकूँगी जहाँ प्रेम, करुणा और संतोष का दीपक,
चमक उठेगा मन का आँगन इस दिवाली . . . .
प्रभु की कृपा और अपनों के स्नेह से । #शुभ_दीपावली
White  पटाखों की आवाज़ से ज्यादा जरूरी है दीए जलाना,
छप्पन भोगों से ज्यादा जरूरी है भूखों को खिलाना।
क्या ऊंच नीच  क्या  अमीरी गरीबी छोड़ो है छलावा,
दीपोत्सव के पावन पर्व को मिल जुल करके मानना।

©एस पी "हुड्डन" #शुभ_दीपावली
White  पटाखों की आवाज़ से ज्यादा जरूरी है दीए जलाना,
छप्पन भोगों से ज्यादा जरूरी है भूखों को खिलाना।
क्या ऊंच नीच  क्या  अमीरी गरीबी छोड़ो है छलावा,
दीपोत्सव के पावन पर्व को मिल जुल करके मानना।

©एस पी "हुड्डन" #शुभ_दीपावली
प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। 
Happy Diwali #Happy_Diwali#शुभ_दीपावली
प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। 
Happy Diwali #Happy_Diwali#शुभ_दीपावली
दीपों की रौशनी से दूर सारा अंधकार हो,
सब के लिए मंगलमय दीपावली त्यौहार हो।
श्री राम प्रभु  संग  सिया  सब  के  घर  पधारे,
वैभव की देवी लक्ष्मी का हर आँगन संचार हो।

©एस पी "हुड्डन" #शुभ_दीपावली

#Diwali
दीपों की रौशनी से दूर सारा अंधकार हो,
सब के लिए मंगलमय दीपावली त्यौहार हो।
श्री राम प्रभु  संग  सिया  सब  के  घर  पधारे,
वैभव की देवी लक्ष्मी का हर आँगन संचार हो।

©एस पी "हुड्डन" #शुभ_दीपावली

#Diwali