Nojoto: Largest Storytelling Platform

था पता किसको की ऐसा हादसा हो जाएगा जिसको सब कहते थ

था पता किसको की ऐसा हादसा हो जाएगा जिसको सब कहते थे पत्थर वो ख़ुदा हो जाएगा
🤗🤗🤗🤗🤗🤗
मेरे हाथों की लकीरों में तुम्हारा नाम था यानी ये पहले से तय था. राब्ता हो जाएगा
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
क़ैद होना है मुझे भी इस के जिंदान में और फिर ये इश्क़ मेरा दायरा हो जाएगा
😍😍😍😍😍😍😍😍😍
डालकर आँखों में आँखें छोड़कर जाना हमें इस बहाने ही चलो अहद-ए-वफ़ा हो जाएगा।
😙😙😙😙😙😙😙😙😙
याद आता है बहुत वो प्यार से कहना तेरा
😘😘😘😘😘😘😘😘😘
"आज बस आने दो उनको फ़ैसला हो जाएगा-
🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂
खत ख्यालों के तुम्हारे रोज़ पहुंचाता है ये
😗😗😗😗😗😗😗
किसने सोचा था कि दिल ये डाकिया हो जाएगा
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
आज फिर इक बार आया है वो मेरे ख़्वाब में आज फिर इक बार मेरा रतजगा हो जाएगा

©Nojeto SRavi369
  #Nightlight @#Ab369 🤗🤗🤗🥰