Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। दिवाली का त्यौहार ।। मौसम में हल्की ठंड की फुह

।। दिवाली का त्यौहार ।।

मौसम में हल्की ठंड की फुहार
लो आ गया दिवाली का त्यौहार ,

घरों में सफाई बढ़ा व्यापार
दिए पटाखों की बाजार में भरमार

लो आ गया दिवाली का त्यौहार
**************
सिल्क की साड़ी कुर्ते जरीदार
खरीदारी संग पूरे परिवार

मिले बोनस मिठाई मजेदार
नया नया घर लगे मौसम जोरदार 

लो आ गया दिवाली का त्यौहार
***************
झालर टांग दी चमकदार
तोरण टंग गए बन सुंदर हार

धनतेरस आया बर्तनों की भरमार
रंगोलियां बनाई शानदार

लो आ गया दिवाली का त्यौहार
************
करो गणेश लक्ष्मी का पूजन 
 सुनो प्रभु हमारी पुकार 

फल मेवा मिठाई करो स्वीकार 
लाए श्रद्धा का उपहार

लो आ गया दिवाली का त्यौहार
************

©kanchan Yadav
  #दिवाली