Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसा कि मैंने तुम्हें पहले भी बताया है.. मुझे रंगो

जैसा कि मैंने तुम्हें पहले भी बताया है..
मुझे रंगों से बहुत प्यार है। ऐसा कोई रंग नहीं जो मुझे अपनी और नहीं खींचता, मगर फिर भी एक रंग है जो मेरे सामने आता है तो मैं अलग ही जुड़ाव महसूस करती हूँ।
वो है.. "लाल रंग"
जानते हो..
कभी किसी दुकान पर अगर मेरी नज़र लाल रंग के कपड़ों पर पड़ती है.. तो मैं हमेशा यही कहती हूँ.. ये लाल रंग मत दिखाया करो.. और दुपट्टे तो बिल्कुल भी नहीं।
मुझसे जुड़ा हर शख़्स जानता है, मैं दुपट्टे बहुत पसंद करती हूँ, और अगर वो लाल रंग का हो, तो फिर तो ये मेरी कमजोरी है कि मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर पाती।

सुनो..
कभी अगर मुझसे ये कहना हो कि तुम मुझसे मोहब्बत करते हो..
तो ज़्यादा कुछ नहीं बस..
नीले रंग की सादी शर्ट पहनकर, किसी महंगे तोहफ़े से नहीं, बल्कि किसी लाल दुपट्टे से मेरे सिर को ढककर कह देना।
इससे ज़्यादा ख़ूबसूरत सादगी भरा इज़हार हो ही नहीं सकता।
#रूपकीबातें
#roopanjalisingh जैसा कि मैंने तुम्हें पहले भी बताया है..
मुझे रंगों से बहुत प्यार है। ऐसा कोई रंग नहीं जो मुझे अपनी और नहीं खींचता, मगर फिर भी एक रंग है जो मेरे सामने आता है तो मैं अलग ही जुड़ाव महसूस करती हूँ।
वो है.. "लाल रंग"
जानते हो..
कभी किसी दुकान पर अगर मेरी नज़र लाल रंग के कपड़ों पर पड़ती है.. तो मैं हमेशा यही कहती हूँ.. ये लाल रंग मत दिखाया करो.. और दुपट्टे तो बिल्कुल भी नहीं।
मुझसे जुड़ा हर शख़्स जानता है, मैं दुपट्टे बहुत पसंद करती हूँ, और अगर वो लाल रंग का हो, तो फिर तो ये मेरी कमजोरी है कि मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर पाती।

सुनो..
जैसा कि मैंने तुम्हें पहले भी बताया है..
मुझे रंगों से बहुत प्यार है। ऐसा कोई रंग नहीं जो मुझे अपनी और नहीं खींचता, मगर फिर भी एक रंग है जो मेरे सामने आता है तो मैं अलग ही जुड़ाव महसूस करती हूँ।
वो है.. "लाल रंग"
जानते हो..
कभी किसी दुकान पर अगर मेरी नज़र लाल रंग के कपड़ों पर पड़ती है.. तो मैं हमेशा यही कहती हूँ.. ये लाल रंग मत दिखाया करो.. और दुपट्टे तो बिल्कुल भी नहीं।
मुझसे जुड़ा हर शख़्स जानता है, मैं दुपट्टे बहुत पसंद करती हूँ, और अगर वो लाल रंग का हो, तो फिर तो ये मेरी कमजोरी है कि मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर पाती।

सुनो..
कभी अगर मुझसे ये कहना हो कि तुम मुझसे मोहब्बत करते हो..
तो ज़्यादा कुछ नहीं बस..
नीले रंग की सादी शर्ट पहनकर, किसी महंगे तोहफ़े से नहीं, बल्कि किसी लाल दुपट्टे से मेरे सिर को ढककर कह देना।
इससे ज़्यादा ख़ूबसूरत सादगी भरा इज़हार हो ही नहीं सकता।
#रूपकीबातें
#roopanjalisingh जैसा कि मैंने तुम्हें पहले भी बताया है..
मुझे रंगों से बहुत प्यार है। ऐसा कोई रंग नहीं जो मुझे अपनी और नहीं खींचता, मगर फिर भी एक रंग है जो मेरे सामने आता है तो मैं अलग ही जुड़ाव महसूस करती हूँ।
वो है.. "लाल रंग"
जानते हो..
कभी किसी दुकान पर अगर मेरी नज़र लाल रंग के कपड़ों पर पड़ती है.. तो मैं हमेशा यही कहती हूँ.. ये लाल रंग मत दिखाया करो.. और दुपट्टे तो बिल्कुल भी नहीं।
मुझसे जुड़ा हर शख़्स जानता है, मैं दुपट्टे बहुत पसंद करती हूँ, और अगर वो लाल रंग का हो, तो फिर तो ये मेरी कमजोरी है कि मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर पाती।

सुनो..

जैसा कि मैंने तुम्हें पहले भी बताया है.. मुझे रंगों से बहुत प्यार है। ऐसा कोई रंग नहीं जो मुझे अपनी और नहीं खींचता, मगर फिर भी एक रंग है जो मेरे सामने आता है तो मैं अलग ही जुड़ाव महसूस करती हूँ। वो है.. "लाल रंग" जानते हो.. कभी किसी दुकान पर अगर मेरी नज़र लाल रंग के कपड़ों पर पड़ती है.. तो मैं हमेशा यही कहती हूँ.. ये लाल रंग मत दिखाया करो.. और दुपट्टे तो बिल्कुल भी नहीं। मुझसे जुड़ा हर शख़्स जानता है, मैं दुपट्टे बहुत पसंद करती हूँ, और अगर वो लाल रंग का हो, तो फिर तो ये मेरी कमजोरी है कि मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर पाती। सुनो.. #Roop #रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisingh #Roopanjalisinghparmar