Nojoto: Largest Storytelling Platform

नीरज दिल से .......🖋 बहुत खमोश हो चली हैं ये दुन

नीरज दिल से .......🖋

बहुत खमोश हो चली हैं ये दुनिया
बस नकली रंगीनियां का शोर बहुत हैं
किसी के पास जाकर पूछो अगर हाल क्या हैं
वो कहता हैं शोर बहुत हैं दोस्त के नाम पर
बस यहां जिस्म खड़े हैं कोई वक़्त पे साथ देने वाला
दूर बहुत हैं ,ये खामोशी का हाल हर दिल बयां करता हैं बस कोई रोता हैं या कोई चुप चाप रहता हैं , नाम के सब रिश्ते हैं जो पल पल बस रिस्ते हैं कोई वाकई दिल के करीब ना , कहने को भीड़ बहुत हैं , वो सुकूँ ढूढता हैं जिसे चोट बहुत हैं कोई प्यार से दो पल बैठकर आंसू नही पोछता हैं बात रिस रहे जख्मो की हैं हर कोई नकली मेकअप के पीछे , जोर बहुत हैं , पर कोई दिल नही देखता लिए यही शिकायत वो ढूढता हैं किसी एक छांव पर कैसे करें विश्वास यहाँ नाम पर इंसान के जज्बातों की लूट बहुत हैं , हर कोई इस जामने अब खामोश बहुत हैं जैसा चल रहा हैं चलने दो ,उसके अंदर रोर बहुत हैं.. नीरज दिल से .......🖋

बहुत खमोश हो चली हैं ये दुनिया
बस नकली रंगीनियां का शोर बहुत हैं
किसी के पास जाकर पूछो अगर हाल क्या हैं
वो कहता हैं शोर बहुत हैं दोस्त के नाम पर
बस यहां जिस्म खड़े हैं कोई वक़्त पे साथ देने वाला
दूर बहुत हैं ,ये खामोशी का हाल हर दिल बयां करता हैं बस कोई रोता हैं या कोई चुप चाप रहता हैं , नाम के सब रिश्ते हैं जो पल पल बस रिस्ते हैं कोई वाकई दिल के करीब ना , कहने को भीड़ बहुत हैं , वो सुकूँ ढूढता हैं जिसे चोट बहुत हैं कोई प्यार से दो पल बैठकर आंसू नही पोछता हैं बात रिस रहे जख्मो की हैं हर कोई नकली मेकअप के पीछे , जोर बहुत हैं , पर कोई दिल नही देखता लिए यही शिकायत वो ढूढता हैं किसी एक छांव पर कैसे करें विश्वास यहाँ नाम पर इंसान के जज्बातों की लूट बहुत हैं , हर कोई इस जामने अब खामोश बहुत हैं जैसा चल रहा हैं चलने दो ,उसके अंदर रोर बहुत हैं..
नीरज दिल से .......🖋

बहुत खमोश हो चली हैं ये दुनिया
बस नकली रंगीनियां का शोर बहुत हैं
किसी के पास जाकर पूछो अगर हाल क्या हैं
वो कहता हैं शोर बहुत हैं दोस्त के नाम पर
बस यहां जिस्म खड़े हैं कोई वक़्त पे साथ देने वाला
दूर बहुत हैं ,ये खामोशी का हाल हर दिल बयां करता हैं बस कोई रोता हैं या कोई चुप चाप रहता हैं , नाम के सब रिश्ते हैं जो पल पल बस रिस्ते हैं कोई वाकई दिल के करीब ना , कहने को भीड़ बहुत हैं , वो सुकूँ ढूढता हैं जिसे चोट बहुत हैं कोई प्यार से दो पल बैठकर आंसू नही पोछता हैं बात रिस रहे जख्मो की हैं हर कोई नकली मेकअप के पीछे , जोर बहुत हैं , पर कोई दिल नही देखता लिए यही शिकायत वो ढूढता हैं किसी एक छांव पर कैसे करें विश्वास यहाँ नाम पर इंसान के जज्बातों की लूट बहुत हैं , हर कोई इस जामने अब खामोश बहुत हैं जैसा चल रहा हैं चलने दो ,उसके अंदर रोर बहुत हैं.. नीरज दिल से .......🖋

बहुत खमोश हो चली हैं ये दुनिया
बस नकली रंगीनियां का शोर बहुत हैं
किसी के पास जाकर पूछो अगर हाल क्या हैं
वो कहता हैं शोर बहुत हैं दोस्त के नाम पर
बस यहां जिस्म खड़े हैं कोई वक़्त पे साथ देने वाला
दूर बहुत हैं ,ये खामोशी का हाल हर दिल बयां करता हैं बस कोई रोता हैं या कोई चुप चाप रहता हैं , नाम के सब रिश्ते हैं जो पल पल बस रिस्ते हैं कोई वाकई दिल के करीब ना , कहने को भीड़ बहुत हैं , वो सुकूँ ढूढता हैं जिसे चोट बहुत हैं कोई प्यार से दो पल बैठकर आंसू नही पोछता हैं बात रिस रहे जख्मो की हैं हर कोई नकली मेकअप के पीछे , जोर बहुत हैं , पर कोई दिल नही देखता लिए यही शिकायत वो ढूढता हैं किसी एक छांव पर कैसे करें विश्वास यहाँ नाम पर इंसान के जज्बातों की लूट बहुत हैं , हर कोई इस जामने अब खामोश बहुत हैं जैसा चल रहा हैं चलने दो ,उसके अंदर रोर बहुत हैं..

नीरज दिल से .......🖋 बहुत खमोश हो चली हैं ये दुनिया बस नकली रंगीनियां का शोर बहुत हैं किसी के पास जाकर पूछो अगर हाल क्या हैं वो कहता हैं शोर बहुत हैं दोस्त के नाम पर बस यहां जिस्म खड़े हैं कोई वक़्त पे साथ देने वाला दूर बहुत हैं ,ये खामोशी का हाल हर दिल बयां करता हैं बस कोई रोता हैं या कोई चुप चाप रहता हैं , नाम के सब रिश्ते हैं जो पल पल बस रिस्ते हैं कोई वाकई दिल के करीब ना , कहने को भीड़ बहुत हैं , वो सुकूँ ढूढता हैं जिसे चोट बहुत हैं कोई प्यार से दो पल बैठकर आंसू नही पोछता हैं बात रिस रहे जख्मो की हैं हर कोई नकली मेकअप के पीछे , जोर बहुत हैं , पर कोई दिल नही देखता लिए यही शिकायत वो ढूढता हैं किसी एक छांव पर कैसे करें विश्वास यहाँ नाम पर इंसान के जज्बातों की लूट बहुत हैं , हर कोई इस जामने अब खामोश बहुत हैं जैसा चल रहा हैं चलने दो ,उसके अंदर रोर बहुत हैं.. #yqbaba #yqdada #neerajwrites #neerajdilse