Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बादल भी तो पुरुष वर्ग के ही होते हैं, लेकिन क

ये बादल भी तो 
पुरुष वर्ग के ही होते हैं, 
लेकिन कितनी 
सहजता से 
ये रोते हैं..।

काश...॥

मैं भी उसी 
जहाँ का होता,
जहाँ के ये 
बादल होते हैं।

©Prashant Shakun "कातिब"
  #बादल #पुरुष #रोना  #काश #समाज #रूढ़िवादिता #प्रशांत_शकुन_कातिब