Find the Best पुरुष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove पुरुष, पुरुष मेल है या फीमेल, साधु पुरुष कौन है, सिद्ध पुरुष meaning in hindi, पुरुष meaning in hindi,
Andy Mann
मैं " पुरुष " हूँ मैं भी घुटता हूँ , पिसता हूँ टूटता हूँ , बिखरता हूँ भीतर ही भीतर रो नही पाता कह नही पाता पत्थर हो चुका क्योंकि मैं पुरुष हूँ मैं भी सताया जाता हूँ जला दिया जाता हूँ उस दहेज की आग में जो कभी मांगा ही नही था स्वाह कर दिया जाता हैं मेरे उस मान-सम्मान का तिनका - तिनका कमाया था जिसे मैंने मगर आह नही भर सकता क्योकि मैं पुरुष हूँ . मैं भी देता हूँ आहुति विवाह की अग्नि में अपने रिश्तों की हमेशा धकेल दिया जाता हूं रिश्तों का वजन बांध कर जिम्मेदारियों के उस कुँए में जिसे भरा नही जा सकता मेरे अंत तक कभी कभी अपना दर्द बता नही सकता किसी भी तरह जता नही सकता बहुत मजबूत होने का ठप्पा लगाए जीता हूँ क्योंकि मैं पुरुष हूँ ©Andy Mann #पुरुष Dr Udayver Singh Niaz (Harf) Ak.writer_2.0 अदनासा- vinay panwar
#पुरुष Dr Udayver Singh Niaz (Harf) Ak.writer_2.0 अदनासा- vinay panwar
read moreAnuradha T Gautam 6280
#पुरुष स्त्री पर बरस पड़ता है, जबकि #स्त्री चाहती है बून्द-बून्द जमा हो उसके तन पर! ♥️♥️♥️ ©Anuradha T Gautam 6280 #पुरुष स्त्री पर बरस पड़ता है, जबकि #स्त्री चाहती है बून्द-बून्द जमा हो उसके तन पर! ♥️♥️♥️
Anuradha T Gautam 6280
एक स्त्री को #जिंदा_लाश बनाकर अपना #भविष्य अच्छा बनाने के लिए #दूसरे_स्त्री के साथ रहने वाला #पुरुष #जीवनपर्यंत प्रेम के लिए तरसता है..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ 👩🏻🦰....👩🏻🦰🧑🏻🦰👩🏻🦰....👩🏻🦰
read moreRakesh frnds4ever
White वो पुरुष कैसे संभाले खुद को जो कि ना तो नशा करता है ,,,,,,,,ना ही गाली देता है जिसका न कोई संगी साथी है ,,,,,,,,,,,,न की प्रेमी न दुश्मन जिसके ना कोई अपने हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,न कोई पराये जिसमें ना कोई चालाकी है ,,,,,,,,,,,,,,,,न कोई बेईमानी जो इस कलियुगी युग के माहौल जैसा नहीं है ,,,,, वो जो कि दिल, दिमाग ,आत्मा, तन - मन ,शरीर से इस नरकीय, क्रूर, जहन्नुम जैसी दुनिया में आर्थिक, सामाजिक ,शारीरिक, संवेदनात्मक, भावात्मक ,मानसिक बौद्धिक, संवेगात्मक, आत्मिक ,वंशानुगत, पारिवारिक आदि सभी स्वरूपों में निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा है,,,नोचा जा रहा है,,, मारा जा रहा है,,,... कैसे संभाले वो खुद को ©Rakesh frnds4ever वो #पुरुष कैसे #संभाले खुद को जो कि ना तो #नशा करता है ना ही गाली देता है जिसका न कोई संगी #साथी है न की #प्रेमी न दुश्मन जिसके
neelu
White अगर नारी शक्ति है नारी ही श्रृंगार है तो बेचारा पुरुष क्या है ©neelu #good_night #अगर #नारी #शक्ति है नारी ही #श्रृंगार है तो #बेचारा #पुरुष क्या है
पूर्वार्थ
White सुनो! पुरूष होने का ताना तो जग देता है तुम थोड़ा सा "प्यार_देना" ————————————————————— पिता हूँ,पति हूँ,बेटा हूँ,भाई हूँ,दोस्त हूँ। मन के किसी,कोने में,दबा कुचला,सहमा सा "प्रेमी_भी_हूँ।" पर दुनियाँ कहती है मुझसे।"मैं_पुरूष_हूँ।" जो थक नहीं सकता,जो झुक नहीं सकता सरेआम अपनी,तकलीफ पर,खुलकर रो नहीं सकता। क्यूँकि "मैं_पुरूष_हूँ।" मगर हटकर परे,दुनियां के,मापदंडों से थामकर,मेरी हथेलियों को,अपने हाथों में बिना कोई सवाल,कहना "मैं_हूँ_ना" अगर रो पडूँ तो,रो लेने देना,बेशक हूँ पुरुष पर हूँ तो मैं भी "इंसान_हीं_ना" बिना थके बिना रुके,झुझता हूँ दिन भर,तमाम परेशानियों से,जो चुप गुमसुम उदास देखना,तो बिना सवाल अपने गोद में सर रख,बालों में हाथ फेरते हुए कहना सब ठीक हो जाएगा क्यूँ फिक्र करते हो "मैं_हूँ_ना" ©पूर्वार्थ #पुरुष
Andy Mann
White पुरुष भी ढूढ़ते है कंधा , रोने के लिये, दर्द को जताने के लिए, ढूढ़ते है वह भी, जिसके समक्ष बैठ निकाल सके अपने भीतर समाहित कुंठा को, हाँ! भरा होता है इक सैलाब , उनमें भी, भावनाओं का, जो छिपा लेते है वह, अपनी सख़्त स्वभाव में, सख्त स्वभाव , जो बना दी गयी है, पहचान उनकी, उनके पौरुषत्व की, क्योंकि आदमी हैं, रोते नही है, उन्हें पीड़ा होती नही है .... ©Andy Mann #पुरुष Sangeet... - @Hardik Mahajan vineetapanchal MRS SHARMA Santosh Narwar Aligarh
#पुरुष Sangeet... - @Hardik Mahajan vineetapanchal MRS SHARMA Santosh Narwar Aligarh
read moreAndy Mann
White दुनिया की सबसे ज्यादा दुत्कारी जाने वाली प्रजाति है #पुरुष हाँ सबसे ज्यादा ठुकराए गए ये प्रेम और रिश्ते के वक्त इन पर एक ठप्पा लगा है जन्मजात कि बड़ा होकर कमाना ही है।पिता के सब कर्जे इनके हिस्से हैं ये कभी बच्चे नहीं हुए, ये पैदायशी बड़े रहे हैं पिता की सारी गालियाँ इन्हें ही मिली, ना पढ़ने पर, बड़े होने पर सबसे ज्यादा ताने तो उन बेटों को मिले, जिनके पिता बहुत कामयाब थे और वे कम कमा पाए ताने उम्र के साथ बढ़ते रहे, ये मुँह नीचे कर यूँ सुनते रहे जैसे बहुत बड़े कसूर में हैं कम कमाकर अक्सर कुछ पैसों के बाद इन्हें ये बात मिली कि तुम्हारा गुजारा कैसे होगा तुम जानते हो पैसा कैसे कमाया जाता है?ऑफिस में जरा देरी पर, काम न होने पर और यूँ ही बात बेबात भी दुत्कारा गया।बस में बैठे खड़ी औरतोंं ने इन्हें यूँ देखा जैसे इन्हें बैठने का अधिकार ही नहीं ।इक्कीस बाईस के बाद तो ये घर तक ने स्वीकार नहीं किए इनके लिए विदाई गीत नहीं हैं, कोई घर इन्हें छाती से नहीं लगाता ।दिन, दो दिन रात भर घर रहने वाले पुरुष हाँ भागते-भागते से भोजन करने वाले पुरुष रोटी कमाने के नाम पर कभी पाव, कभी आधा दिन खाली पेट रहने वाले पुरुष माँ के उल्हाने, पत्नी के ताने, पिता की मार से आत्महत्या करने वाले स्वास्थ्य से लापरवाह, हृदयघात से सबसे ज्यादा मरने वाले पुरुष तनाव के शिकार, आंकड़ों में सबसे अधिक बेमौत मरने वाले पुरुष क्या ये बस धक्के खाने के लिए ही बने हैं? आप को क्या लगता है ©Andy Mann #पुरुष_होना_गुनाह_है_क्या Vijay Vidrohi - @Hardik Mahajan Blissful Bihari AARPANN JAIIN Anshu writer Ak.writer_2.0 KhaultiSyahi Rakesh Srivastava vinay panwar Neel - @Hardik Mahajan Poonam Sh@kila Niy@z Alpha_Infinity Niaz (Harf) poonam atrey Arshad Siddiqui Shayra Rameshkumar Mehra Mehra irslan khan अदनासा- Sharma_N Puneet Arora Sunny Ritu Tyagi मेरेख्यालमेरेजज्बात Ravi Ranjan Kumar Kausik Ñãdãñ•√ Neelam Modanwal .. शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) VEER SOLANKI Puu Dr. uvsays Danish M KK क्षत
#पुरुष_होना_गुनाह_है_क्या Vijay Vidrohi - @Hardik Mahajan Blissful Bihari AARPANN JAIIN Anshu writer Ak.writer_2.0 KhaultiSyahi Rakesh Srivastava vinay panwar Neel - @Hardik Mahajan Poonam Sh@kila Niy@z Alpha_Infinity Niaz (Harf) poonam atrey Arshad Siddiqui Shayra Rameshkumar Mehra Mehra irslan khan अदनासा- Sharma_N Puneet Arora Sunny Ritu Tyagi मेरेख्यालमेरेजज्बात Ravi Ranjan Kumar Kausik Ñãdãñ•√ Neelam Modanwal .. शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) VEER SOLANKI Puu Dr. uvsays Danish M KK क्षत
read moreललेश अजनबी,,,
White पुरुष वेदना,,,,,, पहली शर्त थी कि बेरोज़गार ना हो ब्याह के लिए दूजी शर्त थी कि रोजगार वाला भी जी हुजूरी करता फिरे ©ललेश अजनबी,,, #बेरोजगार #पुरुष #ब्याह #गवार