Nojoto: Largest Storytelling Platform

सदैव याद रखना कि जलता रहे सत्य का दीप, आने न देना

सदैव याद रखना कि जलता रहे सत्य का दीप,
आने न देना मिथ्या और छल कपट को समीप।
तुम्हारे कारण से किसी को दुख न पहुंचे कभी,
यह कठिन तो है परंतु प्रतिज्ञा लेनी होगी अभी।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #सदैव #याद #रखना #कि