यू.पी.में है चली बहार,आप रहे बस बारम्बार। जनता चाहे ये सरकार,योगी जी की जय जयकार।। जो जिस भाषा से समझेगा,उसकी भाषा समझाएंगे। गुंडे या फिर जेल में होंगे,या फिर गोली ही खाएंगे। दिल करता है करे आरती,सत्तर साल में मिला भारती। बिजली पानी का विस्तार,सड़के हो गयी कई हज़ार। जनता चाहे ये सरकार,योगी जी की जय जयकार। जो कहा वो कर दिखलाया,प्रयाग राज का मान बढ़ाया। सबसे पीछे जो प्रदेश था,उसको सबसे ऊपर उसको लाया। रिस्वत खोरी गुंडागर्दी,सबकी देखो दिए भुलाय। प्रशासन में हुआ सुधार,योगी जी की जय जयकार। जनता चाहे ये सरकार,योगी जी की जय जयकार।। ©Anand Singh Paliwal #HappyBirthdayYogiJi