Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम अल्लाह वाहेगुरु बस प्यार से बोल लीजिए, अपनी सो

राम अल्लाह वाहेगुरु बस प्यार से बोल लीजिए,
अपनी सोच से भी परे इस नाम की गहराई है।

नफ़रत करो तो खुद के नापाक ख्यालों से करो,
दूसरों में बस ढूंढ़ो कहाँ छिपी हुई अच्छाई है।

गीता कुरान कब लड़ते है आपस मे ऐ दोस्तो,
तुह्मरे हमारे बीच बस सियासत की लड़ाई है।

अपना हिसाब देना है "मुसाफिर" खुदा के पास,
क्यूँ दूसरों की टोकरी फिर तूने सर पे उठाई है?

©нαямαиρяєєт. sι∂нυ
  #boat 
#डर 
#प्यार
#ईद_मुबारक 
#सदेश