सदियों से मैं कर रहा था, जिस पल का इंतजार, वो पल मेरी ज़िंदगी में, कायनात के रूप में आया है। अपने दिल में जिस हसीन ख्वाबों को संजोया था, वो ख्वाब मेरी ज़िंदगी में, हक़ीक़त बनकर आया है। मैंने ख़ुदा से जन्नत दर्शन के लिए, मन्नत मांगी थी, उसने मुझे तुम्हारा चेहरा, जन्नत बोलकर दिखाया है। Challenge -17 ... #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #तेरा_चेहरा_जन्नत 👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल शाम 7 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा । 👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔-धन्यवाद । #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine