Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद पे खूब सारा मज़ाक़ निचोड़ो, ऊपर छिड़को सच्चा

ख़ुद पे खूब सारा मज़ाक़ निचोड़ो, 
ऊपर छिड़को सच्चा-सच्चा प्यार! 
तुमसे ज़िंदा दिली पहचानी जाये, 
मुस्कान से बहारों पे छाये बहार! 
जब तक जीओ संग ज़िंदगी झूमे, 
लेती रहे तुम्हारी बलाएँ बार बार! 
जब मरो तो ज़िंदगी ख़ुद कह उठे -
"वाह! मुझे क्या जी के गया यार!"

©Shubhro K
  #10Jun2022 #मरजानो_मनोजियो Satyajeet Roy Pushpvritiya  R K Mishra " सूर्य " Sudha Tripathi